India Forex Reserves में हुई बढ़ोत्तरी, जानें कितना है भारत के पास सोने का भंडार



• Foreign Exchange Reserves के आंकड़े हुए जारी
• बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार
• 547.25 अरब डॉलर पहुंचा भारतीय विदेशी मुद्रा

India Forex Reserves 2022: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) के आंकड़ों को जारी कर दिया है। वैश्विक अर्थव्यवस्था के उथल-पुथल के दौर में भारत के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि 18 नवंबर तक देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.54 अरब डॉलर बढ़कर 547.25 अरब डॉलर पर पहुंचा है। जो कि बढ़त के बाद के आंकड़े हैं।

RBI की तरफ से जारी हुए आंकड़े

आरबीआई (RBI) ने Foreign Exchange Reserves के आंकड़ों की जानकारी 25 नवंबर को दी है। 18 नवंबर को सप्ताह में लगातार दूसरे हफ्ते भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.537 अरब डॉलर बढ़कर 547.252 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। पिछले साल अगस्त 2021 के बाद उच्चतम साप्ताहिक वृद्धि के बाद यह 14.721 बिलियन अमरीकी डालर बढ़कर 544.715 बिलियन अमरीकी डॉलर पर पहुंच गया है।

कैसे होता है विदेशी मुद्रा का इस्तेमाल

अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंची थी। जिसके बाद केंद्रीय बैंकों की ओर से लगातार ब्याज दरें बढ़ाने और वैश्विक दबाव के कारण इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) रुपये की रुपये को मजबूत बनाए रखने के लिए फॉरेक्स रिजर्व (India Forex Reserves) का उपयोग करता रहा है।

भारत के पास स्वर्ण भंडार

RBI से जारी साप्ताहिक सांख्यिकीय अनुपूरक के मुताबिक विदेशी मुद्रा संपत्ति (FCA) कुल भंडार का एक प्रमुख घटक है। यह 1.76 बिलियन अमरीकी डालर से बढ़कर 484.288 बिलियन अमरीकी डालर तक पहुंचा है। डॉलर की तुलना में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों में आई मजबूती से तेजी दर्ज की गई है। इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार 315 करोड़ डॉलर से बढ़कर 40.011 अरब डॉलर तक पहुंचा गई है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *