

आधार कार्ड के बिना कोई भी काम नही होता । बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर कोर्ट का मामला हो । बिना इसके तो एक सिम भी मिलना बहुत मुश्किल है। 12 अंकों का आधार नंबर आजकल हर काम के लिए बहुत जरूरी है। पर क्या आप जानते हैं, कुछ लोगों को नीला आधार कार्ड भी जारी किया जाता?
दरअसल, पांच साल से कम उम्र के बच्चों का नीला आधार कार्ड बनाया जाता है। इस आधार कार्ड को बच्चे के पांच साल का होने के बाद अपडेट कराना होता है। इसे बाल आधार कार्ड भी कहा जाता है। ब्लू आधार कार्ड की बाकी विशेषताएं सामान्य आधार कार्ड की तरह ही हैं। ये आधार कार्ड बच्चे के माता-पिता के आधार कार्ड के आधार पर बनाए जाते हैं।
कैसे बनाये बाल आधार कार्ड
• इसके लिए आपको नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा। यह जानकारी आप यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट या एमआधार ऐप ( mAadhar app) से भी प्राप्त कर सकते हैं।
• इसके बाद आधार केंद्र से नामांकन फॉर्म लेकर उसे भर दें।
• माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड साथ रखना होगा।
• इस आधार कार्ड को बनवाने के लिए बच्चे का बायोमेट्रिक देने की जरूरत नहीं है, इसलिए उसकी फोटो ही काफी होगी।
• दस्तावेज़ सत्यापन के दो महीने के अंदर ब्लू आधार कार्ड जारी किया जाएगा ।
कब तक वैलिड है
ब्लू आधार कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ 5 साल तक ही किया जा सकता है। इसके बाद बच्चे को आधार केंद्र पर जाकर बच्चे का बायोमेट्रिक देना होगा। 15 साल बाद आधार कार्ड को एक बार फिर से बायोमेट्रिक्स देकर अपडेट कराना होगा। यद्यपि प्रक्रिया वही है।
Also Read: Blue Aadhar card: Unique aadhaar card for below 5 years old child; Know about the features

