

हवाई सफर हवाई सफर को और भी आसान बनाने के लिए अब कई हवाई अड्डों पर फेश रिकग्निशन तकनीक (FRT) शुरू की गई है, इससे यात्री Digi Yatra ऐप का इस्तेमाल करके अपनी यात्रा को आसान बना सकते हैं| इससे यात्री बोर्डिंग पास से जुड़ी पहचान स्थापित करने के लिए फेस रिकग्नीशन का उपयोग करके पेपरलेस और कॉन्टेक्टलेस प्रोसेस से एयरपोर्ट पर अलग-अलग चेक प्वॉइंट से गुजर सकेंगे |
इसके बाद ऐप पर ही बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा. ये जानकारी एयरपोर्ट तक पहुंच जाएगी| एयरपोर्ट के ई-गेट पर बोर्डिंग पास का बार कोड स्कैन होगा| इसके लिए एफआरटी सिस्टम लगाया जा रहा है जिससे यात्री के चेहरे के पहचान और ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई किया जाएगा. प्रोसेस पूरा होने के बाद यात्री एयरपोर्ट में एंट्री ले सकते हैं |
हालांकि, उन्हें सुरक्षा जांच और विमान में चढ़ते समय सामान्य प्रक्रिया से भी गुजरना होगा| इसे शुरू में दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी एयरपोर्ट पर उपलब्ध करवाया गया है| आने वाले समय में इसे बाकी एयरपोर्ट पर भी उपलब्ध करवाने की योजना है| इसको फिलहाल डोमेस्टिक यात्रा के लिए ही उपलब्ध करवाया गया है |
कैसे करें Digi Yatra ऐप का इस्तेमाल?
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Digi Yatra ऐप डाउनलोड करना होगा| इसे आप एंड्रॉयड या iPhone पर डाउनलोड कर सकते हैं| ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इसको ओपन कर लें| इसके बाद आपको Get Started बटन पर टैप करना होगा |
फिर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा| आपको यहां पर मोबाइल नंबर और Register बटन पर क्लिक करना होगा| अब आपको आपके फोन पर ओटीपी मिलेगा| ओटीपी वेरिफाई होने के बाद Wallet ऑप्शन पर क्लिक करें |
इसके बाद Identity Creditials पर टैप करके अपने आधार वेरिफाइड क्रेडेंशियल को अपलोड करें| फिर प्रांप्ट आने पर सेल्फी अपलोड करें| टर्ल्स और कंडीशन्स को एक्सेप्ट करने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी यात्रा का लुफ्त उठा सकते हैं।

