AIIMS में निकली वैकेंसी: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकेंगे आवेदन, अंतिम तिथि 19 दिसंबर



सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली ने 254 ग्रुप ए, बी और सी पदों के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। दसवीं से स्नातक स्तर तक के अभ्यर्थी 19 दिसंबर तक recruitgrpabc2022.aiimsexams.ac.in. पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

• वैज्ञानिक-द्वितीय 01

• वैज्ञानिक II (सीसीआरएफ) 04

• क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट/साइकोलॉजिस्ट 01

• वैज्ञानिक मैं 03

• मेडिकल फिजिसिस्ट 03

• चिकित्सा भौतिक विज्ञानी (परमाणु चिकित्सा विभाग) 01

• रक्त आधान अधिकारी 02

• सहायक रक्त आधान अधिकारी 02

• जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर 10

• प्रोग्रामर 03

• परफ्यूजनिस्ट 01

• सहायक आहार विशेषज्ञ 05

• चिकित्सा समाज सेवा अधिकारी जी.डी. द्वितीय 10

• जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट/ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट 05

• स्टोर कीपर (ड्रग्स) 09

• स्टोर कीपर (सामान्य) 03

• जूनियर इंजीनियर (ए / सी और रेफरी) 02

• जूनियर इंजीनियर (सिविल) 04

• जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 02

• तकनीशियन (रेडियो थेरेपी) 03

• सांख्यिकी सहायक 02

• नेत्र तकनीशियन ग्रेड I 03

• तकनीशियन (रेडियोलॉजी) 12

• फार्मासिस्ट जी.डी. द्वितीय 18

• जूनियर फोटोग्राफर 03

• ऑपरेशन थियेटर सहायक 44

• स्वच्छता निरीक्षक जी.डी. द्वितीय 04

• न्यूक्लियर मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट 01

• स्टेनोग्राफर 14

• दंत तकनीशियन ग्रेड II 03

• सहायक वार्डन 01

• सुरक्षा – फायर गार्ड ग्रेड- II 35

• कनिष्ठ प्रशासनिक सहायक 40

योग्यता

उम्मीदवारों को 10वीं, 12वीं, एमएससी, बीई, बीटेक, इंजीनियरिंग, ग्रेजुएट , पीएचडी, मास्टर डिग्री और डिप्लोमा होना चाहिए।

आयु सीमा

254 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए आयु सीमा 27 साल से 45 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

• रिटन एग्जाम

• इंटरव्यू

आवेदन शुल्क

• सामान्य वर्ग (Gen/OBC) : 3,000 रुपये

• आरक्षित वर्ग (SC/ST) : 2,400 रुपये

इस भर्ती के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

• योग्यता प्रमाण पत्र

• आधार कार्ड

• ड्राइविंग लाइसेंस

• पैन कार्ड

• जाति प्रमाण पत्र

• निवास प्रमाण पत्र

• जन्म प्रमाण पत्र

• रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।

कैसे करें आवेदन

• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जाएं।

• अब भर्ती सेक्शन पर जाकर संबंधित पदों के लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र डाउनलोड करें।

• सभी मांगी गई जानकारी दर्ज कर आवेदन पत्र भरें।

• अब सभी डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट्स को आवेदन पत्र के साथ एक लिफाफे के ऊपर पद का नाम और विभाग लिखकर पैक करें।

• इसके बाद, ‘Recruitment Cell (Academic Block), All India Institute of Medical Sciences Gorakhpur, Kunraghat, Gorakhpur, Uttar Pradesh-273008’ के पते पर डाक के माध्यम से आवेदन पत्र भेजें।

• आवेदन पत्र 19 दिसंबर शाम 5 बजे तक पहुंच जाना चाहिए।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *