RTO के चक्कर काटने की जरूरत नहीं, घर बैठे मिल रहीं लाइसेंस समेत 58 सेवाएं



लाइसेंस बनवाना हो या वाहन का रजिस्ट्रेशन करवाना हो, हमे RTO के चक्कर काटने पड़ते हैं। पर अब आपको ऐसा करने की जरूरत नही है क्युकी अब RTO से जुड़ी 58 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब ग्राहक घर बैठे इन सेवाओं का लाभ पा सकते हैं।

रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) में बढ़ती शिकायतें कम करने और ग्राहकों सहूलियत देने के उद्देश्य से सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने 58 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। इससे लर्नर लाइसेंस रिन्यू करवाने और वाहन रजिस्ट्रेशन और डीएल बनवाने के लिए आरटीओ के दफ्तर नहीं जाना होगा बस ऑनलाइन आवेदन कर इन सेवाओं का लाभ लिया जा सकेगा।

ऑनलाइन सेवाओं के लिए आधार जरूरी

जो भी आवेदनक आरटीओ की 58 सेवाओं का ऑनलाइन लाभ लेना चाहते हैं तो उनके पास ऑधार कार्ड होना आवश्यक है। मंत्रालय ने कहा कि आरटीओ की सेवाओं के लिए आधार नंबर को किसी भी तरीके से लिंक करने की जरूरत नहीं होगी । वहीं, जिनके पास आधार नंबर नहीं होगा उन्हें ऑनलाइन सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा । उन्हें मैन्युअली सेवाओं के लिए आवेदन करना होगा ।

अधिकारिक वेबसाइट और ऐप जारी

आरटीओ की ऑनलाइन सेवाएं परिवहन ऐप्लीकेशन और वेबसाइट के जरिए ली जा सकती हैं । आवेदक को परिवहन की ऑफिशियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर विजिट करना होगा या फिर परिवहन मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा । दोनों ही केस में आवेदक को लाइसेंस सेवाएं, वाहन संबंधी सेवाएं, मैन्यूफैक्चरर और प्रोडक्ट संबंधी सेवाओं के अंतर्गत कुल 58 सेवाओं का लाभ मिल सकेगा ।

आरटीओ की कुछ प्रमुख ऑनलाइन सेवाओं की सूची

आरटीओ की 58 सेवाओं का लाभ आधार का उपयोग करके ऑनलाइन लिया जा सकता है । कुछ प्रमुख ऑनलाइन सेवाओं की सूची यहां देखिए ।

• लर्नर लाइसेंस का आवेदन

• लर्नर लाइसेंस में नाम, पते का परिवर्तन

• लर्नर लाइसेंस में फोटो और हस्ताक्षर में बदलाव

• डुप्लीकेट लर्नर लाइसेंस जारी करना

• लर्नर लाइसेंस एक्सट्रैक्ट प्रोविजनिंग

• डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) जारी करना

• ड्राइविंग लाइसेंस को बदलना

• ड्राइविंग लाइसेंस में नाम, पता जन्मतिथि का परिवर्तन

• ड्राइविंग लाइसेंस में बायोमेट्रिक्स में बदलाव

• ड्राइविंग लाइसेंस में फोटो और हस्ताक्षर में बदलाव

• अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करना

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *