Inspiration: 12वीं पास युवा ने 5 हजार से की थी शुरूआत, आज हैं दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में, जानें उनकी दिलचस्प कहानी !



Radhakishan Damani: अगर सपनों को पाने की जिद और जनून हो तो मुश्किल परिस्थितियों में भी रास्ते अपने आप बन जाते हैं। सफलता की ऐसी ही सच्ची कहानी है राधाकिशन दमानी की, जिन्होंने सिंगल रूम अपार्टमेंट में अपना बचपन गुजारा। उन्होंने सिर्फ 12वीं तक की ही शिक्षा पूरी की लेकिन आज उन्होंने पूरी दुनिया को बता दिया कि यदि हौसले बुलंद हों तो कठिन से कठिन राह भी आसान हो सकती है।

राधाकिशन दमानी

हम बात कर रहे हैं प्रमुख रिटेल कंपनी डी-मार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी की, जिनकी पहचान आझ दुनिया के 98वें सबसे अमीर शख्स के रूप में है। हाल ही में ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के रिपोर्ट के अनुसार, वे आज 1.42 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। काफी दिलचस्प है कभी सिर्फ 5000 रुपये से निवेश की शुरुआत करने वाले इस ‘रिटेल किंग’ की कहानी।

राधाकिशन दमानी की कहानी

राधाकिशन दमानी एक शेयर ब्रोकर के पुत्र हैं। साल 1985-86 में उनके पिता शिवकिशन दमानी की मौत के बाद दमानी ने घाटे में चल रहे बॉल बेयरिंग कारोबार को बंद किया। जिसके बाद उन्होंने अपने भाई गोपीकिशन दमानी के साथ मिलकर शेयर बाजार पर फोकस किया। यहीं पर उन्होंने 5000 रुपये के साथ निवेश की शुरुआत की।

साल 1990 के दशक की बात है जब हर्षद मेहता ने देश के वित्तीय बाजार बुरी तरह से हिला कर रख दिया था, यही वह समय था जब दमानी को जबर्दस्त प्रॉफिट हुआ। तब जहां हर्षद मेहता ने शेयर बाजार में तेजी पर दांव लगाया था, वहीं दमानी ने बाजार के गिरने पर दांव लगाया। जब खुलासा हुआ तो बाजार धड़ाम हो गया, जिससे दमानी को जबर्दस्त प्रॉफिट हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो, उस समय दमानी ने कहा था कि अगर” मेहता एक सप्ताह और अपनी लॉन्ग पोजीशन होल्ड करते, तो उन्हें नुकसान होता।“

प्रारंभिक जीवन

दमानी का जन्म साल 1954 में राजस्थान के बीकानेर में मारवाड़ी परिवार में हुआ, वे एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं, सिंगल रूम अपार्टमेंट में उनका बचपन बीता। उन्होंने मुंबई युनिवर्सिटी से कॉमर्स की पढ़ाई तो शुरू तो की थी, लेकन पहले ही उन्हें ड्रॉप लेना पड़ा। साल 2002 में उन्होंने डी-मार्ट का पहला स्टोर खोला और 2017 में डी-मार्ट के पेरेंट कंपनी एवेन्यू सिपरमार्ट का आईपीओ लाया गया, जिसके बाद कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो गई। तब से लेकर आज तक उनकी कंपनी के स्टोर्स लगातार बढ़ रहे हैं। 2011-12 में डी-मार्ट के 55 स्टोर्स थे, 2012-13 में 62 स्टोर्स थे, 2013-14 में 75 स्टोर्स थे, 2014-15 में 89 स्टोर्स थे, 2015-16 में 110 स्टोर्स थे, 2016-17 में 131 स्टोर्स थे, 2017-18 में 176 स्टोर्स थे, 2018-19 में 214 स्टोर्स थे और आज देश में 11 राज्यों और एक यूटी में कंपनी के 238 स्टोर्स स्थापित हैं।

जानें कैसे डी-मार्ट सस्ते दामों में उत्पाद बेचने के बाद भी लाभ कमाती है

दमानी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

• राधाकिशन दमानी हमेशा सफेद कपड़े पहनते हैं क्योंकि उन्हें कपड़ों से जुड़ी उलझन न हो। यही वजह है कि उन्हें ‘मिस्टर व्हाइट एंड व्हाइट’ कहा जाता है।

• मीडिया रिपोर्ट्स कहती है कि वे वीगन डाइट फॉलो करते हैं।

• दमानी हर कुंभ में गंगा स्नान करने जरूर जाते हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *