Hard work के साथ बैलेंस करें Smart work, करियर ग्रोथ के लिए सबसे जरूरी है दोनों का तालमेल !



Career Growth के लिए जरूरी चीजों में हार्ड वर्क (Hard Work) सबसे पहले आता है। सफलता के लिए हार्ड वर्क (Hard Work) की बात अलग होती है। लेकिन वर्तमान दौर कॉम्पीटिशन का है। लोग एक ही काम को अलग-अलग तरीकों के साथ ही क्रिएटिव होकर भी करते हैं। जिसकी वजह से सिर्फ हार्ड वर्क (Hard Work) ही काफी नहीं हैं। बड़े-बड़े करियर कॉउंसलर और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े एक्सपर्ट्स का मानना है कि हार्ड वर्क (Hard Work) के साथ ही स्मार्ट वर्क (Smart work) किया जाए तो सफलता का प्रतिशत बढ़ जाता है।

स्मार्ट वर्क (Smart work) करने के 5 स्मार्ट टिप्स

1) किसी भी काम को अंजाम देने के लिए हमेशा रणनीतिक (स्ट्रैटेजिक) सोच रखें
ऐसा मुमकिन है कि स्मार्ट व्यक्ति भले ही ऊपरी तौर पर अपने आपको किसी भी स्थिति या वस्तु के प्रति सहज, सामान्य और थोड़ा लापरवाह दिखाते हैं, लेकिन असल में उनकी सोच गहरी होती है, इसे ही रणनीतिक सोच कहते हैं। स्मार्ट बनने के लिए हमेशा ‘रणनीतिक सोच’ का होना बेहद जरूरी होता है। किसी भी काम को पूरा करने से पहले दिमाग में यहीं प्रश्न आना चाहिए कि यह काम किया जाना चाहिए या नहीं, और किया जाना चाहिए तो उसके लिए कौन से रास्ते अपनाने चाहिए।

2) नॉलेज पर करें काम
ज्ञान वह चीज है जो हमेशा आपको एक कदम आगे रखता है। कोई भी काम शुरू करने से पहले उसके बारे में थोड़ी जानकारी जरूर रखें। समय, स्थान, मौसम और वातावरण के अनुसार खुद की तैयारी रखें। सभी पहलुओं पर पहले ही नजर डाल लेने से आप गधों की तरह मेहनत करने से बच जाएंगे। किसी भी कार्य में उतनी ही मेहनत लगाएं जितनी उस कार्य के लिए जरूरी है।

3) प्राथमिकता तय करें
ये जरूरी नहीं कि आप जो काम कर रहे हैं उससे आपको फायदा ही होगा। बहुत सारे कामों को एक साथ निपटाने से बेहतर एक-एक करके काम को अंजाम दें। अगर आपको लगता है कि इस काम को करने से आपको फायदा होगा तो उसे पहले निपटाएं। इसके साथ ही किसी भी काम को करने से पहले ये जरूर सोचें कि यह काम आपके लिए फिजूल तो नहीं है। ऐसा कर आप अपने समय की बचत करेंगे।

4) खुद पर रखें विश्वास
भीड़ के साथ चलने के बजाय अपनी क्षमता को पहचानें, उस पर काम करें। लोग क्या कर रहे हैं, कैसे कर रहे हैं इस बात पर ध्यान देने के बजाय इस बात पर ध्यान दें कि कैसे आप उस काम को बेहतर ढंग से कर सकते हैं। खुद पर विश्वास रखें कि जो रास्ता आप चुन रहे हैं वह सही है। आत्मविश्वास आपकी क्षमता को बढ़ाती है।

5) समय के साथ चलना सीखें
समय के साथ चलने वाले लोगों के लिए परेशानी कभी नहीं आती है। वे हर स्थिति को बड़े ही आराम से हैंडल कर लेते हैं। इसीलिए किसी काम को खत्म करने के लिए नए तरीकों को अपनाने की कोशिश करें। अपडेटेड रहें नया क्या हो रहा है, इस बात का ख्याल रखें। इससे आप इनोवेटिव और रचनात्मक हो पाएंगे। META- Career Growth के लिए जरूरी चीजों में हार्ड वर्क (Hard Work) सबसे पहले आता है। सफलता के लिए हार्ड वर्क (Hard Work) की बात अलग होती है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *