Ajay Banga बनेंगे वर्ल्ड बैंक के मुखिया, इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले भारतीय !



मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा अब वर्ल्ड बैंक की कमान संभालेंगे। इस बात की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की है। बता दें कि वर्ल्ड बैंक के मुखिया के पद पर नियुक्त होने वाले अजय बंगा भारतीय मूल के पहले व्यक्ति होंगे। फिलहाल अजय बंगा पीई फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कॉर्पोरेट सेक्टर में 30 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले अजय बंगा मास्टरकार्ड में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। यही नहीं वे अमेरिकी रेड क्रॉस सोसाइटी, क्राफ्ट फूड्स और डाउ इंक के बोर्ड में भी काम कर चुके हैं।

वर्ल्ड बैंक का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के Ajay Banga के नाम पर मुहर लगाने के बाद वे इस पद पर पहुंचने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी और सिख-अमेरिकी व्यक्ति होंगे। अब तक इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड और वर्ल्ड बैंक में भारतीय मूल का कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा है। अजय बंगा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकनॉमिक्स की पढ़ाई की है। अजय बंगा पहले भारतीय हैं जो वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट के लिए नॉमिनेट हुए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, “अजय बंगा इतिहास के इस महत्वपूर्ण क्षण में विश्व बैंक का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त शख्स हैं। अजय ने सफल, वैश्विक कंपनियों के निर्माण और प्रबंधन में तीन दशक से अधिक का समय 
दिया है। यह वे कंपनियां हैं जो विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में रोजगार पैदा करती हैं और निवेश लाती हैं। बंगा का लोगों और व्यवस्था के मैनेजमेंट एवं रिजल्ट देने के लिये दुनिया भर के वैश्विक नेताओं के साथ साझेदारी करने का एक अच्छा 
ट्रैक रिकॉर्ड है।”

अमेरिकी सरकार का मानना है कि अजय बंगा क्लाइमेट चेंज जैसी ग्लोबल चुनौतियों से अच्छे से डील कर सकते हैं। यही वजह है कि उन्हें वर्ल्ड बैंक के मुखिया के पद पर नियुक्त करने का फैसला लिया गया है। वर्ल्ड बैंक के लिए क्लाइमेट चेंज पर काबू पाना इस समय सबसे पहली प्राथमिकता है।

पहले भी कई बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं अजय बंगा

अजय बंगा अभी जिस पीई फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन हैं वह $80 करोड़ का निवेश ईवी चार्जिंग सलूशन, सोलर पावर और सस्टेनेबल फार्मिंग जैसे सेक्टर्स में अपना लोहा मनवा चुकी है।

मास्टरकार्ड से अजय बंगा दिसंबर 2021 में 12 साल की सेवा के बाद रिटायर हो गए थे। मास्टरकार्ड के प्रमुख के रूप में उन्होंने 50 करोड़ लोगों का डिजिटल इकोनामी से परिचय करवाया था।

फाइनेंसियल इंक्लूजन के काम में अजय बंगा एक्सपर्ट हैं। यही नहीं वे नई टेक्नोलोजी के मामले में भी काफी जानकार हैं। बंगा अमीर देशों और गरीब देशों के बीच की खाई को भरने में काफी महत्वपूर्ण साबित हो होंगे।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *