

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन जवाहरलाल स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (जिपमेर), पुदुचेरी ने जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के अलावा 55 ग्रुप सी पदों और मेडिकल सोशल वर्कर समेत 14 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन (Educational Qualification)
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है। वहीं कंप्यूटर पर इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड भी अनिवार्य है।
एज लिमिट (Age limit)
उम्मीदवारों की उम्र 18 मार्च 2023 को 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस (Selection Process)
उम्मीदवारों की नियुक्ति कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर की जाएगी। सीबीटी में अनारक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को कम से कम 50 फीसदी अंक लाना जरूरी है।
अनारक्षित वर्गों के ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों को 45 फीसदी और एससी, एसटी व ओबीसी उम्मीदवारों को कम से कम 40 फीसदी अंक लाना होगा। लेकिन जिन पदों के लिए स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा, उन पदों के लिए उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट में भी कम से कम 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है।
ऐसे करें आवेदन
पदों के लिए इच्छुक लोगों को संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, jipmer.edu.in पर भर्ती सेक्शन में उपलब्ध कराए गए लिंक से या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अप्लीकेशन पेज सभी
जानकारी भरनी होगी।
भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड लिंक के लिए क्लिक करें – Click Here
ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक खोलें – Click Here