

महिलाएं आज हर क्षेत्र में खुद को साबित कर रही हैं। फिर चाहे वो घर के बजट की बात हो या देश के बजट की बात। लेकिन कई बार ऐसा देखा जाता है कि कहीं न कहीं थोड़ी सी कमी रही ही जाती है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की 60 फीसदी महिलाएं अभी भी अपने वित्तीय अधिकार नहीं जानती हैं। ऐसे में ये जरूरी है कि महिलाओं को पता होने चाहिए कि उनके वित्तीय अधिकार क्या हैं, इस लेख के माध्यम से हम आपको बता रहे हैं कि क्यों जरूरी है महिलाओं को वित्तीय जानकारी और कैसे कर सकती हैं वे धन के मैनेजमेंट से लेकर निवेश तक की जानकारी…
आय स्रोतों के प्रति रखें जागरूकता
परिवार की आमदनी के सभी साधनों की जानकारी महिलाओं को रखनी चाहिए। उन्हें पता होनी चाहिए कि परिवार के सदस्यों की आय कितनी है, व्यवसाय है तो उसकी आय, किराये के मकान या अन्य वस्तु का किराया कितना हो रहा है। परिवार के आय के दूसरे स्त्रोत के बारे में भी जानकारी उन्हें होनी चाहिए। यदि वह सभी आय संसाधनों के बारे में जागरूक होगी को अपने परिवार के ख़र्च और बचत बजट को बेहतर तरीक़े से तैयारी कर पाएंगी।
बजट और बचत की योजना
आमतौर पर महिलाएं अपने घर में पहले ख़र्च का बजट तैयार करती हैं और ख़र्च करने के बाद अगर कुछ बचता है तो बचत की योजना पर ध्यान देती हैं। लेकिन निवेश गुरु वॉरेन बफेट का कहना है कि सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि हर किसी को पहले बचत की योजना बनानी चाहिए और ख़र्च करना दूसरा क़दम होना चाहिए। बचत विकल्पों की योजना बनाने और व्यय बजट तैयार करने के लिए वित्तीय साक्षरता बहुत ही जरूरी है।
सिबिल स्कोर के बारे में हो समझ
आमतौर पर महिलाओं को बैंक तक जाना, एटीएम से पैसे निकालना, जमा करना जैसी चीजों के बारे में पता होता है। लेकिन कम ही लोगों को सिबिल जैसी चीजों के बारे में जानकारी होती है। किसी तरह का क़र्ज़ मिलने या न मिलने के पीछे एक अहम कारण क्रेडिट स्कोर का होता है। क्रेडिट इतिहास व क्रेडिट स्कोर (सिबिल) की जांच करने से महिलाओं को अपनी वर्तमान क्रेडिट स्थिति को समझने में आसानी होगी।
वित्तीय साक्षरता करें प्राप्त
वित्तीय समाचारों पर विशेष ध्यान देने के अलावा रोज़ के न्यूज से जुड़ें। टीवी पर वित्तीय समाचार देखने के लिए दैनिक आधार पर कुछ समय देने की शुरूआत भी करें। इस बारे में जानकार और अनुभवी लोगों से बातचीत करें। अपनी राय रखें। कई वेबसाइट्स व मोबाइल एप्लिकेशन हैं जो विशेषज्ञों की मदद से वित्तीय साक्षरता बढ़ाने में मदद करते हैं।