• NXP के सीईओ कर्ट सिवर्स से प्रधानमंत्री ने की मुलाकात
• सेमीकंडक्टर्स की डच कंपनी है NXP के
• भारत की संभावनाओं और बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत की भूमिका पर चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकंडक्टर्स की डच कंपनी NXP के सी सीईओ कर्ट सिवर्स से मुलाकात की। उन्होंने बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के क्षेत्र में भारत की संभावनाओं और बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत की भूमिका पर विचार किया।
प्रधानमंत्री ने साझा की तस्वीर
मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा- “कर्ट सीवर्स से मिलकर सेमीकंडक्टर व इनोवेशन के संसार में परिवर्तनगामी परिदृश्य पर चर्चा की। भारत के प्रतिभाशाली युवाओं के बल पर इस क्षेत्र में हम प्रमुख शक्ति बनकर उभर रहा है। वहीं, एनएक्सपी ने ट्वीट किया कि, कर्ट सिवर्स ने सेमीकंडक्टर नेटवर्क को मजबूत करने, भारत में एसटीईएम कार्यबल और स्टार्टअप पारिस्थितिक तंत्र को विकसित करने पर चर्चा करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री से बातचीत की।
2026 तक 300 अरब डॉलर का भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापार
भारत सरकार ने देश में 2026 तक इलेक्ट्रोनिक्स के विनिर्माण उद्योग को 300 अरब डॉलर से ज्यादा का बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए बीते महीने ही सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव योजना की घोषणा की थी। जिसके तहत देश में इलेक्ट्रोनिक्स विनिर्माण के सबसे अहम घटक सेमीकंडक्टर के निर्माण में तेजी लाने और 10 वर्ष में इस क्षेत्र में भारत को दुनिया के अग्रणी देशो में शामिल करने के लिए जल्द ही व्यापक योजना शुरू करना शामिल था।
नई विदेश व्यापार नीति भारत के व्यापार को देगी बल
वैश्विक व्यापार की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच निर्यात बढ़ाने के उद्देश्य नई विदेश व्यापार नीति 2023-28 की घोषणा की जा रही है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस नीति की जानकारी देंगे। मौजूदा नीति (2015-20) 31 मार्च, 2022 तक प्रभावी रहेगी। पिछले पांच साल की नीति की अवधि मार्च, 2020 में खत्म हो गई थी जिसे कोविड की वजह से बढ़ाया गया था।