KM Birla ने युवाओं को दिया सक्सेस मंत्र, जानें कैसे आप भी दुनिया के सबसे अमीर आदमी से ले सकते हैं सीख !



KM Birla ने हाल ही में एक नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे बच्चों से मुलाकात की, उन्होंने बच्चों से इंटरेक्शन के दौरान लाइफ में सक्सेस होने का मंत्र दिया। 55 साल के अरबपति कारोबारी और आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन ने साल 2021-23 के मैनेजमेंट के बच्चों को जीवन में सफलता के टिप्स साझा किए हैं।

उद्योग जगत के दिग्गजों से जीवन और कारोबार के बारे में काफी कुछ सीखा जा सकता है। उनके जीवन को लेकर अनुभव कई तरह से मददगार साबित होते हैं। उन्होंने जब मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे युवाओं से मुलाकात की तो कुमार मंगलम बिड़ला ने जीवन में सफलता के 3 टिप्स दिए… बिट्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के छात्रों के साथ बातचीत करते हुए कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा है कि जीवन में सफलता पाने के लिए जरूरी है कि आप भविष्य के बारे सोच रहे हों।

उत्सुकता का होना बेहद जरूरी

कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि अगर आप हर चीज के बारे में जानने की इच्छा से परिपूर्ण होंगे, आप जीवन भर लर्नर बने रहेंगे तो इससे आपको सफलता पाने में मुश्किल नहीं होगी। आपको कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए कि मुझे इस बारे में पहले से ही जानकारी थी। अगर आप नई चीजों के बारे में सीखने की अपनी इच्छा को लगातार जगाए रखेंगे तो आपको आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है।

कुमार मंगलम बिड़ला ने बिट्स पिलानी के बच्चों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि, “उभरते हुए उद्यम हमेशा लंबी अवधि के नजरिए को दिमाग में रखने की क्षमता रखते हैं, इसी से उन्हें सफलता पाने में हेल्प होती है।

लंबी अवधि का नजरिया जरूरी

कुमार मंगलम बिड़ला ने बिट्स पिलानी के एमबीए के छात्रों से बातचीत के दौरान कहा कि आप लंबी अवधि का नजरिया लेकर आगे बढ़ें, अगर आप किसी काम के बारे में लंबी सोच रखेंगे तो उससे आपको तमाम मुश्किलों से पार पाने में मदद होगी।

यही नहीं उन्होंना युवाओं से बातचीत करते हुए कहा कि “लंबी अवधि के बारे में सोचना हमेशा आसान नहीं बल्कि मुश्किल होता है, लेकिन इससे आपको काफी मदद मिल सकती है, एक महान नेतृत्वकर्ता यह समझते हैं कि किसी भी काम को जमने में समय जरूर लगता है और इसके लिए धैर्य सबसे जरूरी होती है।

प्लानिंग कर आगे बढ़ें

प्लानिंग हमेशा बेहतर रिजल्ट देती है, कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि अगर आप पहले से प्लान कर आगे बढ़ेंगे तो आप गलत कभी नहीं होंगे। इसके अलावा अगर आपको अपने साथ चलने वाले भरोसेमंद लोगों की जरूरत होती है, तो उसके लिए भी आपको काम करना होगा।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *