छोटी सी कोशिश से लोगों की जिंदगी बचा रही हैं खुशी, सड़क दुर्घटना से सुरक्षा के लिए कर रही हैं काम !

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़की सड़क किनारे साइकिल पर चल रहे लोगों को रोककर उनकी साइकिल पर लाइट लगा रही है। दरअसल वीडियो में जो लड़की है उनका नाम है खुशी। लखनऊ की खुशी एक छोटी सी कोशिश से लोगों को सुरक्षा की तरफ ले जा रही हैं। जानते हैं क्या है खुशी की कहानी…
 
कुछ दिनों पहले लखनऊ की रहने वाली खुशी के नाना जी की मृत्यु रोड एक्सीडेंट में हो गई थी। रोड एक्सीडेंट में खुशी के नाना की मौत के बाद उन्होंने दूसरों की जान बचाने की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ले लिया। 23 साल की खुशी ने अपनी इस पहल को प्रोजेक्ट उजाला का नाम दिया है।
 

फ्री में लोगों की साइकिल पर लगाती हैं लाइट

साइकिल पर लाइट लगवा लो का प्लेकार्ड लिए खुशी आम लोगों की साइकिल में फ्री में लाइट लगाती हैं। उनके काम से उन्हें काफी तारीफें मिल रही है। खुशी के विडियों को अब तक कई बार शेयर किया जा चुका है। खुशी ने सड़क सुरक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर सभी साइकिल के लिए पीछे की तरफ चमकदार लाइट लगवाने का भी अनुरोध किया है।
 
अपने मिशन के बारे एक अखबार को साक्षात्कार देते हुए खुशी ने कहा है कि “मैंने जनवरी 2023 से हर साइकिल के पीछे लाइट लगाने का यह मिशन शुरू किया था, इसके पीछे का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि सड़क पर होने वाली 
दुर्घटनाओं को कम कर सकूं। ”
 
खुशी कहती हैं कि उनकी शिक्षा एक एनजीओ से पूरी हुई है, इन दिनों खुशी लखनऊ समेत आसपास के दूसरे जिलों में साइकिल पर वाइब्रेंट लाइट लगाती हुई दिख जाएंगी। जिससे रात के अंधेरे में लोग दुर्घटना का शिकार न हो जाएं। यही नहीं खुशी सोशल मीडिया और यूट्यूब पर लीगल फर्म की मदद से लॉ के छात्रों को पढ़ाने का काम भी करती हैं।
 

साइकिल पर लाइट लगाने का उद्देश्य+

साइकिल में बैटरी से चलने वाली लाइट लगाने का उद्देश्य है कि अंधेरे में साइकिल दूर से आने वाले गाड़ियों के ड्राइवर को आसानी से दिख सके। जिससे वे हादसे का शिकार न हो जाएं। नाना की मौत के बाद खुशी ने सोचा कि ऐसे हादसे रोकने के लिए कुछ प्रयास होने चाहिए। इसके बाद उन्होंने जरूरतमंद लोगों की साइकिल की बैक साइड पर वाइब्रेंट लाइट लगाने का काम शुरू किया।
 
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *