यूपी बोर्ड हाईस्कूल के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। कई ऐसे होनहार हैं जिन्होंने परीक्षा में अच्छे अंक लाए हैं। लेकिन एक कहानी ऐसी भी है जो थोड़ी इमोशनल तो है ही, साथ ही काफी इंस्पायरिंग भी है। दरअसल ये सीतापुर के प्रियांशी और उनके भाई की कहानी है जो यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बाद लगातार वायरल हो रही है। दरअसल सीतापुर बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है। प्रियांशी ने 600 में 590 नंबर हासिल कर टॉप किया है। लेकिन टॉपर प्रियांशी ने बड़ी मुश्किल से अपनी स्कूली पढ़ाई को जारी रखा है। उन्होंने काफी मुश्किलों के बावजूद अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया।
प्रियांशी के बड़े भाई हैं उनकी प्रेरणा
एक अखबार को दिए साक्षात्कार में प्रियांशी ने बताया कि जब वे पांच साल की थी, तभी उनके पिता दीप चंद्र सोनी का निधन हो गया था। वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इसके बाद उनका परिवार आर्थिक परेशानियों से घिर गया। हालात ये थे कि स्कूल की पढ़ाई तक छोड़ने की नौबत आ गई। लेकिन प्रियांशी के बड़े भाई ने पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठाई। घर के साथ-साथ प्रियांशी को भी संभाला और इस लायक बनाया कि आज प्रियांशी ने आज पूरे प्रदेश में टॉप कर दिया।
प्रियांशी की मां आशा सोनी एक गृहणी हैं। प्रियांशी ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि, उनके परिवार ने उनका बहुत साथ दिया। आमतौर पर छोटे जिलों की लड़कियों को पढ़ाई करने से रोका जाता है। उन्हें घर का कामकाज करने के लिए कहा जाता है। लेकिन भाई और मां के सपोर्ट से उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है।
भाई ने संभाली पिता की जिम्मेदारी
सोशल मीडिया पर प्रियांशी और उनके भाई की कहानी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल प्रियांशी अपनी सफलता का श्रेय अपने भाई को देती हैं। जब प्रियांशी ने यूपी टॉप कर लिया तो वह पिता को याद कर काफी भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि भले ही उनके पिता नहीं है लेकिन भाई ने सभी जिम्मेदारी संभाल ली।
आईएएस बनना चाहती हैं यूपी टॉपर प्रियांशी
प्रियांशी के माता-पिता ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं, प्रियांशी का कहना है कि वे बड़ी होकर आईएएस अफसर बनेंगी। वे समाज की सेवा करना चाहती हैं। प्रियांशी कहती हैं कि आज भी ग्रामीण इलाकों में लोग परेशान रहते हैं।