MICROSOFT, SMBS को सशक्त बनाने कर रहा है पहल जानें कैसे चुनौतियों का समाधान करने के सफर में मदद मिलेगी!



लघु और मध्यम उद्यमों (SMBs) की मदद के लिए माइक्रोसॉफ्ट इंडिया (Microsoft India) एक खास पहल करने जा रही है। इसके अंतर्गत कंपनी ने एसएमबी केंद्रित वेबसाइट और एक खास हेल्पलाइन की शुरुआत की है।

इसमें माइक्रोसॉफ्ट फॉर स्मॉल एंड मीडियम बिज़नेसेज़ के अंतर्गत देशभर के कारोबारियों और उद्यमियों को साथ जोड़ा जाएगा, ताकि वे अपने जैसे दूसरे कारोबारों से जुड़कर अपनी कुशलता को बेहतर बना बनाएं। साथ ही व्यापक वृद्धि का लक्ष्य भी हासिल कर सकें। इसके अलावा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन हेल्पलाइन के द्वारा छोटे और मध्यम कारोबारों को टेक्नोलॉजी अपनाने और उन्हें लागू करने में मदद करने के लिए तैयार की गई है।

माइक्रोसॉफ्ट फॉर स्मॉल एंड मीडियम बिज़नेसेज़

इस वेबसाइट से उन कुशलताओं, संसाधनों और टूल्स के समृद्ध की तरह तैयार किया गया है जो कारोबार से जुड़ी हर ज़रूरत को पूरा करेगा। इस वेबसाइट पर यूजर्स को एसएमबी एकेडमी की भी सुविधा मिलेगी। जहां माइक्रोसॉफ्ट की ओर से उपलब्ध कराए गए कारोबार और टेक्नोलॉजी से जुड़े कोर्स की मदद कारोबारी ले पाएंगे। महत्वपूर्ण डिजिटल कुशलताएं भी नए उद्यमियों को बेहतर माहौल मुहैया करवाएगी। यही नहीं इससे कामगारों की उत्पादकता में सुधार भी होगा। इस वेबसाइट में अलग-अलग माइक्रोसॉफ्ट सॉल्यूशंस से किसी संगठन की ज़रूरतों को अच्छी तरह पूरा किया जा सकेगा। इसके साथ ही देशभर में मौजूद 17,000 से अधिक पार्टनर्स के माइक्रोसॉफ्ट के विशाल इकोसिस्टम को भी ऐक्सेस किया 
जा सकेगा।

डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन हेल्पलाइन की भी सुविधा

इसके लिए 1800-102-1147 हेल्पलाइन भी जारी की गई है। इससे छोटे और मध्यम आकार के कारोबारों को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के सफर में आसानी से आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी। यह हेल्पलाइन टेक्नोलॉजी से जुड़े सॉल्यूशंस का लाभ उठाने की दृष्टि से विशेषज्ञों का मार्गदर्शन और सहायता उपलब्ध करवाएगी। इससे कारोबारी चुनौतियों का समाधान करने, परिचालन में सुधार लाने, दक्षता को बेहतर बनाने और वृद्धि को गति देने में काफी मदद होगी।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *