IIT Jodhpur ने लॉन्च किया डिजाइनिंग में मास्टर प्रोग्राम, बेहतर करियर बनाने युवाओं को मिलेगी मदद


देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थान में आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur) का नाम शामिल है, और अब इस संस्थान ने छात्रों को बेहतर करियर ऑप्शन देने के उद्देश्य से नया मास्टर्स प्रोग्राम लॉन्च किया गया है। आईआईटी जोधपुर में मास्टर्स इन डिजाइन (MDes Course) के नाम से शुरू हुआ यह कोर्स डिजाइनिंग को विस्तार देने का कार्य करेगा। आईआईटी जोधपुर की तरफ से इस कोर्स में 20 सीटें तय की गई है।

आईआईटी जोधपुर की पहल:डिजाइनिंग में मास्टर प्रोग्राम लॉन्च, एडमिशन के लिए sola.iitj.ac.in पर विजिट करें

17 घंटे पहले

देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थान में शामिल आईआईटी जोधपुर ने नया मास्टर्स प्रोग्राम लॉन्च किया गया है। आईआईटी जोधपुर में मास्टर्स इन डिजाइन MDes Course शुरू किया गया है। इसका मकसद डिजाइनिंग को विस्तार देना है। आईआईटी जोधपुर की तरफ से इस कोर्स में 20 सीटें शुरू हुई हैं।

 एक्स आर डिजाइन कोर्स

आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur) में शुरू हुए इस कोर्स को स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स द्वारा XR Design के नाम से जाना जाएगा। एक्सआर डिजाइन एक यूनिक प्रोग्राम के तर्ज पर शुरू हुआ है जो डिजाइन में ग्रेजुएट्स को तैयार करने के लिए मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ काम करेगा। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र वेबसाइट sola.iitj.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।

जरूरी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

इस कोर्स के लिए सबसे पहले CEED 2023 स्कोर होना जरूरी है। इसके साथ ही यूजी में संबंधित विषय से डिग्री भी छात्रों से मांगी गई है।

डिजाइंनिंग कोर्स में इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले लोग इसके लिए पात्र होंगे।

प्रोफेशनल डिप्लोमा होल्डर 10+2+4 भी इसके लिए अप्लाई करने के पात्र होंगे।

बीएफए यानी 4 साल के प्रोफेशनल प्रोग्राम में डिग्री रखने वाले लोग भी इस कोर्स को कर सकते हैं।

ऑनलाइन एडमिशन का प्रोसेस

आवेदन के लिए आईआईटी जोधपुर के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स वेबसाइट sola.iitj.ac.in पर विजिट करना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर XR Design के लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद Admission के लिंक पर विजिट करें।

फिर Apply Online के ऑप्शन पर जाकर आवेदन करें।

मांगी गई डिटेल्स फीड करके एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरा कर दें।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *