ऑस्ट्रेलिया के हैरिस पार्क का नाम बदलकर रखा गया ‘लिटिल इंडिया’, जानें खासियत!


• ऑस्ट्रेलिया का हैरिस पार्क बना ‘लिटिल इंडिया’
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बदला गया नाम
• यहां ज्यादातर नागरिक भारतीय

Haris Park Little India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑस्ट्रेलिया दौरा भारतीयों के लिए काफी खास रहा, उनकी मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के हैरिस पार्क का नाम बदलकर ‘लिटिल इंडिया’ रखा गया। ऑस्ट्रेलिया गर्वमेंट के द्वारा उठाया गया यह कदम भारतीयों के लिए काफी अहम है। दरअसल ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के इस क्षेत्र में भारतीय लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। इस इलाके में 45 प्रतिशत नागरिक भारतीय मूल से हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस कदम को भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों में काफी मजबूती आएगी।

भारतीय लोगों में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर देखा गया उत्साह

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले सिडनी में बसे लिटिल इंडिया काफी सुंदर तरीके से सजाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 सालों बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ऐल्बनीज ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कहा कि उन्हें पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इतने निवेदन आए कि वे जगह का इंतजाम नहीं कर पा रहे थे। सिटी काउंसलर पॉल नोएक ने भी कहा है कि इस साल के आखिर तक आधिकारिक तौर पर भी हैरिस पार्क का नाम बदल जाएगा।

हैरिस पार्क और भारतीय

ऑस्ट्रेलिया के साल ल 2021 की जनगणना के मुताबिक हैरिस पार्क में रहने वाले 45 प्रतिशत लोग भारतीय मूल के हैं। इसमें से 15 प्रतिशत लोग गुजराती भाषा बोलने वाले हैं। वही 11 प्रतिशत लोग हिंदी के जानकार हैं। साथ ही पंजाबी, तमिल और तेलुगू बोलने वालों की भी काफी संख्या है। मौजूदा समय में हैरिस पार्क यानी कि लिटिल इंडिया की ज्यादातर दुकानें भी भारतीय लोगों की है। हर तरफ यहां भारतीय लोग दिखाई देते हैं। यही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। इस इलाके को न सिर्फ पूरे इलाके को सजाया गया था बल्कि यहां के लोगों में भी अपने प्रधानमंत्री को अपने बीच देखने का उत्साह भी काफी ज्यादा देखा गया।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *