मैदान में बिना खेले भी स्पोर्ट्स में बना सकते हैं शानदार करियर, जानें कैसे?


Sports Management: पिछले 2 दशक में भारतीय खेल बाजार तेजी से बढ़ा है। क्रिकेट से लेकर खो-खो, कबड्डी, तीरंदाजी और दूसरे पारंपरिक खेलों को भी मंच मिला है, जिसकी वजह से खेल के क्षेत्र में एक खिलाड़ी के अलावा भी रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के अलावा घरेलू खेलों में भी अब रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इसके अलावा खेलों को मिलने वाली हाइक के पीछे टेलीविजन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, खेलों की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है। साल 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले खेलों का बाजार 2025-26 तक बढ़कर 9,830 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही खेलों से संबंधित डिजिटल आय 4,360 करोड़ रुपये तक होने की संभावना है। ऐसे में अगर किसी को खेलों में दिलचस्पी है तो वो खेल मैदान के अलावा भी खेल संबंधित गतिविधियों में अपना करियर बना सकता है। इसके लिए बीएसएम (BSM) की डिग्री ली जा सकती है। खेल प्रबंधन से जुड़ी ये डिग्री सफल होने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करते हैं। जो छात्र स्कूल लाइफ में स्पोर्ट्स से जुड़े होते हैं उन्हें इस कोर्स में दाखिला के दौरान प्राथमिकता मिलती है।

बीएसएम (BSM) डिग्री

बैचलर ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कोर्स के दौरान मैच के आयोजन से जुड़ी छोटी से बड़ी चीजों के प्रबंधन के बारे में सिखाया जाता है। इसके प्रोफेशनल खेलते नहीं हैं, बल्कि हर चीज की जानकारी रखते है। स्पोर्ट्स के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए स्कॉलरशिप समेत अलग-अलग छूट भी इस दौरान दी जाती है।

बीएसएम (BSM) डिग्री के लिए योग्यता

बैचलर ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है। किसी भी स्ट्रीम में 50 प्रतिशत अंकों से पास व्यक्ति इसके लिए योग्य होगा। इसके बाद कॉलेज के हिसाब से एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। देश के ज्यादातर कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम और मेरिट के हिसाब से दाखिला मिलता है। बीएसएम कोर्स की अवधि 3 वर्ष की है।

बीएसएम कोर्स में अवसर

बैचलर ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कोर्स पूरा करने के बाद एजुकेशनल संस्थानों में शिक्षक बन सकते हैं। इसके अलावा स्पोर्ट्स/ मीडिया/ एडवरटाइजिंग और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनियों के साथ भी अच्छे पैकेजेस के साथ नौकरी मिलती है। इन प्रोफाइल पर काम करने वाले लोग मैनेजमेंट ट्रेनी, स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर, स्पोर्ट्स न्यूट्रीनिस्ट, स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट मैनेजर, सेल्स मैनेजर और प्रोक्रयूमेंट मैनेजर जैसे पदों पर काम करते हैं।

भारत में बीएसएम के लिए संस्थान

• भारतीय समाज कल्याण और व्यवसाय प्रबंधन संस्थान, कोलकाता, पश्चिम बंगाल

• अलगप्पा विश्वविद्यालय, तमिलनाडु

• महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

• इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस

• भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम)

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *