

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा पर हैं। वे 21 से 24 जून तक अमेरिका में रहेंगे और 72 घंटे में 10 कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया की उन गिनी चुनी हस्तियों में से एक हैं, जिन्हें इसके लिए आमंत्रण मिला है। जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये यात्रा क्यों खास है और अब तक ऐसे उनकी यात्रा के दौरान क्या क्या खास रहा….
30 साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने किया था व्हाइट हाउस का विजिट
30 साल पहले एक आम आदमी के रूप में प्रधानमंत्री मोदी ने व्हाइट हाउस का विजिट किया था। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अमेरिका के अपने पहले राजकीय दौरे पर मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी ने गुरुवार को वाइट हाउस में कहा, “3 दशक पहले… वाइट हाउस को मैने बाहर से देखा था।”
राष्ट्रगान बजने के दौरान अमेरिकी एयरपोर्ट पर बारिश में खड़े रहे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका पहुंचने पर उनका बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री का एक वीडियो दिखाई दिया है जिसमें वे अमेरिका के जॉइंट बेस ऐंड्रूज़ एयरपोर्ट पर अमेरिका और भारत के राष्ट्रगान बजने के दौरान बारिश के बीच खड़े हुए नज़र आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे स्वागत और इंद्र देवता के आशीर्वाद ने आगमन को और खास बनाया। “
अमेरिकी कांग्रेस में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के समय 15 बार दिए गए स्टैंडिंग ओवेशन
अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान उन्हें 15 बार स्टैंडिंग ओवेशन देकर उनका सम्मान किया गया। साथ ही 79 बार तालियां बजाई गईं। एक वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन खत्म करने पर सांसद ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। खास बात ये है कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी कांग्रेस को दो बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
पीएम मोदी ने बाइडन संग किया प्राइवेट डिनर
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने प्राइवेट डिनर किया। उनसे मुलाकात और उनके साथ वाइट हाउस में एक प्राइवेट डिनर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो शेयर किया है। पीएम ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आतिथ्य सत्कार के लिए धन्यवाद ।” इस वीडियो में बाइडन दंपति को प्रधानमंत्री मोदी उपहार देते हुए देखे जा सकते हैं।
वाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए ‘पेन मसाला’ बैंड ने गाया ‘छैय्या छैय्या’
वाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए दुनिया के पहले दक्षिण एशियाई अकापाला ग्रुप ‘पेन मसाला’ ने बॉलीवुड गाने ‘छैय्या छैय्या’ पर अपनी प्रस्तुति दी, जिसका वीडियो देखा जा सकता है। इस दौरान भारतीय समुदाय के कई सदस्य वाइट हाउस के लॉन में एकत्र हुए थे। बता दें कि ‘अकापाला’ बिना वाद्ययंत्र के गाई जाने वाली एक शैली का नाम है।
‘अमेरिका व इंडिया’ में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है: प्रधानमंत्री मोदी
अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को प्रधानमंत्री ने दूसरी बार संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि “पिछले कुछ वर्षों में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) में काफी प्रगति हुई। इसी दौरान एक अन्य एआई (अमेरिका व इंडिया) में और भी महत्वपूर्ण प्रगति दिखाई दे रही है।”

