IND vs SA 5th T20I highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2025 का अंत एक धमाकेदार जीत के साथ किया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है। तिलक वर्मा की सूझबूझ भरी पारी और हार्दिक पांड्या के तूफानी अर्धशतक ने अहमदाबाद के मैदान पर रनों की बारिश कर दी, जिसका जवाब दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज नहीं दे सके।
भारत का विशाल स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत दी। शुभमन गिल की अनुपस्थिति में संजू सैमसन को मौका मिला, जिन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए महज 5.4 ओवर में 63 रन जोड़ दिए। अभिषेक शर्मा ने 34 रनों की तेज पारी खेली। इस पारी के दौरान अभिषेक ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की; उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 1602 टी20 रन पूरे किए, जो विराट कोहली के ऐतिहासिक रिकॉर्ड से महज 12 रन कम रह गया।
संजू सैमसन ने 22 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया। हालांकि, मध्यक्रम में कप्तान सूर्यकुमार यादव (5) जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद मैदान पर तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या का तूफान आया।
हार्दिक का अर्धशतक और तिलक की चमक
तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। तिलक वर्मा ने अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए 42 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था। दूसरी ओर, हार्दिक पांड्या ने ‘पावर हिटिंग’ का अद्भुत नजारा पेश किया। हार्दिक ने मात्र 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी20आई में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। हार्दिक ने 38 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। इन दोनों की पारियों की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
दक्षिण अफ्रीका की चुनौती
232 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही। वरुण चक्रवर्ती ने सातवें ओवर में रेजा हेंड्रिक्स (13) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। हालांकि, क्विंटन डिकॉक ने एक तरफ से मोर्चा संभाले रखा और 35 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली। डेवाल्ड ब्रेविस (31) ने भी डिकॉक का साथ देने की कोशिश की, लेकिन जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने अहम मौकों पर विकेट निकालकर प्रोटियाज टीम की कमर तोड़ दी।
मिडिल ऑर्डर में वरुण चक्रवर्ती ने अपना जादू बिखेरा और कप्तान एडेन मारक्रम सहित चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। वरुण की फिरकी के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। अंत में दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी और भारत ने 30 रनों से मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली।
उतार-चढ़ाव भरी रही जंग
यह सीरीज क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं थी।
- पहला मैच (कटक):- भारत 101 रनों से जीता।
- दूसरा मैच (न्यू चंडीगढ़):- दक्षिण अफ्रीका 51 रनों से जीता।
- तीसरा मैच (धर्मशाला):- भारत 7 विकेट से जीता।
- चौथा मैच (लखनऊ):- कोहरे के कारण रद्द।
- पांचवां मैच (अहमदाबाद):- भारत 30 रनों से जीता।
मैच का स्कोरकार्ड
- भारत, 231/5 (20 ओवर) – तिलक वर्मा 73, हार्दिक पांड्या 63।
- दक्षिण अफ्रीका, 201/8 (20 ओवर) – क्विंटन डिकॉक 65, वरुण चक्रवर्ती 4/53।
भारत का जलवा बरकरार
भारत की यह जीत दिखाती है कि टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का दबदबा बरकरार है। हार्दिक पांड्या की फॉर्म और तिलक वर्मा जैसे युवाओं का उदय भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए शुभ संकेत है। वहीं, वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी ने एक बार फिर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। साल के आखिरी मैच में मिली यह सीरीज जीत भारतीय प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
ये भी देखें

