

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने बुजुर्गों के हित के लिए एक खास पहल की है, जिसके द्वारा सभी नागरिकों के लिए एक समावेशी एवं न्यायसंगत समाज का निर्माण किया जाएगा।
देश में वरिष्ठ नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए अटल वयो अभ्युदय योजना (AVYAY) की शुरुआत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा की गई है। यह योजना समाज में बुजुर्गों के बहुमूल्य योगदानों को मान्यता प्रदान करती है और उनका कल्याण एवं सामाजिक समावेशन को तय करती है।
अटल वयो अभ्युदय योजना का उद्देश्य
सरकार का लक्ष्य समाज में बुजुर्गों के बहुमूल्य योगदान को मान्यता देकर, उन्हें सशक्त बनाना और उन्हें बेहतर जीवन देना है, ताकि उन्हें सभी क्षेत्रों में अपनी सक्रिय भागीदारी और समावेशन का अहसास हो सके।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना (NAPSRC) को नया रूप देकर इसे अटल वयो अभ्युदय योजना (AVYAY) का नया नाम कर दिया गया है।
एक समग्र योजना के तहत, अटल वयो अभ्युदय योजना (AVYAY) वरिष्ठ नागरिकों, विशेष रूप से गरीब वरिष्ठ नागरिकों, को बुनियादी सुविधाएं एवं मनोरंजन के अवसर प्रदान करता है। साथ ही सार्थक एवं सक्रिय बुढ़ापा को प्रोत्साहित करके उनके जीवन की गुणवत्ता प्रदान करना भी इसका उद्देश्य है।
इस योजना के द्वारा वृद्धाश्रमों/सतत देखभाल गृह को चलाने एवं उनके रखरखाव के लिए पात्र संगठनों को वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित एक एकीकृत कार्यक्रम (IPSRC) के तौर पर लाया गया है।
IPSRC के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से हासिल होने वाली उपलब्धियों के अनुसार वर्तमान में देशभर में कुल 552 वृद्धाश्रम, 14 सतत देखभाल गृह, 19 मोबाइल मेडिकेयर इकाइयां और 5 फिजियोथेरेपी क्लीनिकों को विभिन्न गैर सरकारी संगठनों द्वारा सहायता मिल रही है। साथ ही उनका बेहतर रखरखाव भी किया जा रहा है।
AVYAY योजना के तहत उम्र से संबंधित किसी भी दिव्यांगता/दुर्बलता से पीड़ित पात्र वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण दिया जाता है, जो कम दृष्टि, सुनने में परेशानी, दांतों की समय और चलने-फिरने से जुड़ी समस्या जैसी दिव्यांगता दुर्बलता पर काबू पाकर उनकी शारीरिक अवस्था को लगभग सामान्य स्थिति में वापस लाने में सहायक होता है। लाभार्थियों के लिए वित्तीय मानदंड या तो ‘गरीबी रेखा से नीचे’ (BPL) श्रेणी का वरिष्ठ नागरिक होना या फिर उनकी आय पन्द्रह हजार रूपये प्रति माह तक होनी चाहिए।
उपलब्धियां
- अब तक कुल 269 शिविर आयोजित किए गए हैं।
- इस शिविर के लाभार्थियों की संख्या चार लाख से अधिक है।
- योजना के तहत पिछले तीन वित्तीय वर्षों के दौरान 140.34 करोड़ रुपये की कुल राशि जारी की गई है।
- 130 शिविरों में 157514 लाभार्थियों को कुल 848841 उपकरण वितरित किए गए।
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए एल्डरलाइन नाम का एक राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
- किसी भी तरह की सहायता के लिए 1 अक्टूबर 2021 को एक टोल-फ्री नंबर 14567 का शुभारंभ किया गया। एल्डरलाइन सप्ताह के सभी सातों दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक काम करती है।
अटल वयो अभ्युदय योजना, देश में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और सशक्तिकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दिखाता है। इस योजना से वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय, स्वास्थ्य संबंधी एवं सामाजिक जरूरतें पूरी होंगी। साथ ही समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी एवं समावेशन को भी सुनिश्चित किया जाएगा। इस पहल के माध्यम से, सरकार एक ऐसा वातावरण बनाने का प्रयास कर रही है जहां राष्ट्र के लिए वरिष्ठ नागरिकों के बहुमूल्य योगदान को स्वीकार किया जाए और वरिष्ठ नागरिक एक गरिमापूर्ण, सम्मानजनक और संतुष्टि भरा जीवन जी सकेंगे।

