Kohli ODI Runs Record: सचिन के वनडे रिकॉर्ड से कोहली 4,037 रन दूर!

Virat Kohli ODI Runs Record: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उन्हें आधुनिक क्रिकेट का किंग यूं ही नहीं कहा जाता। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने 135 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर अपने फैंस को रोमांचित कर दिया। लंबे समय बाद कोहली का यह दमदार प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बड़ी ताकत बनकर सामने आया, जिसने टीम को 349 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

Virat Kohli ODI Runs Record

कोहली लय में

इस मैच में कोहली की बल्लेबाजी का अंदाज़ बिल्कुल वैसा था जैसा उनके पुराने स्वर्णिम दिनों में देखा जाता था। क्लासिक शॉट्स, बेहतरीन टाइमिंग और आक्रामक एटिट्यूड। 120 गेंदों पर 135 रन, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के… यह पारी कोहली की लय में वापसी का सबसे बड़ा सबूत है।

सचिन अभी भी आगे

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 463 मैचों में 18,426 रन बनाए हैं। यह रिकॉर्ड पिछले लगभग 12 सालों से अटूट खड़ा है। वहीं, विराट कोहली वनडे इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। वह अब तक 306 वनडे मैचों में 14,390 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 52 शानदार शतक और 75 अर्धशतक भी लगाए हैं।

कोहली के आंकड़े यह बताते हैं कि उन्होंने वनडे क्रिकेट में लगातार बड़ी पारियाँ खेली हैं और वह इस फॉर्मेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं।

कोहली को बनाने होंगे इतने रन

रिकॉर्ड्स के लिहाज से देखें तो कोहली अब सचिन तेंदुलकर के बिल्कुल पीछे खड़े हैं। सचिन के 18,426 रन तोड़ने के लिए कोहली को अब लगभग 4,037 रन और बनाने होंगे। यह संख्या बड़ी जरूर है, लेकिन असंभव नहीं।

हालांकि एक समस्या सामने है, आज की क्रिकेट में वनडे मैच बेहद कम खेले जा रहे हैं। क्रिकेट कैलेंडर का बड़ा हिस्सा अब T20 और फ्रेंचाइज़ी लीग में बंट रहा है, जिससे वनडे के अवसर कम हो गए हैं। ऐसे में कोहली के लिए इस रिकॉर्ड को चुनौती देना थोड़ा कठिन दिखता है।

लेकिन सकारात्मक बात यह है कि कोहली टेस्ट और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। इसका मतलब है कि उनका पूरा फोकस अब वनडे मैचों पर ही है। यह उनके लिए सचिन का रिकॉर्ड पीछा करने का एक बड़ा मौका हो सकता है।

कोहली तोड़ पाएंगे तेंदुलकर का रिकॉर्ड?

यह सवाल हर क्रिकेट फैन के मन में है। कोहली का फिटनेस लेवल, उनकी भूख और उनका अनुभव देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अगर भारतीय टीम अगले 3–4 साल तक वनडे खेलती रहती है और कोहली नियमित रूप से खेलते रहे, तो वह आसानी से यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Virat Kohli ODI Runs Record

कोहली का फॉर्म भी उनके पक्ष में है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 135 रनों की पारी यह साबित करती है कि वह अभी भी उसी क्लास और फ्लो में हैं जैसे अपने शुरुआती करियर में थे।

अगर वह आने वाले मैचों में भी ऐसी ही बल्लेबाजी जारी रखते हैं, तो क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा वनडे रिकॉर्ड टूटने से अब ज्यादा दूर नहीं है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *