CG youth aviation training: छत्तीसगढ़ में युवाओं की ‘उड़ान’ हो रही साकार!

Chhattisgarh youth aviation training: छत्तीसगढ़ के युवाओं का आसमान की ऊँचाइयों में करियर बनाने का सपना अब तेज़ी से हकीकत बन रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विशेष प्रयासों के परिणामस्वरूप जशपुर जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय को थर्ड सीजी एनसीसी एयर स्क्वाड्रन की स्वीकृति मिली है, एक ऐतिहासिक उपलब्धि जिसने यहां के छात्रों के करियर के नए द्वार खोल दिए हैं।

जगदलपुर में उन्नत आकाशीय प्रशिक्षण

यही नहीं, जशपुर के एनसीसी कैडेट्स अब जगदलपुर में उन्नत आकाशीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वर्तमान में विद्यालय के पांच कैडेट्स आकाश बंजारे, आर्यन निकुंज, अथर्व भगत, अंश कुमार भगत और उत्कर्ष, कोच कमलेश विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में एडवांस फ्लाइंग ट्रेनिंग ले रहे हैं।

पूरा प्रदेश बनेगा ‘Aviation Hub’

पहली बार रायपुर के बाहर बेसिक फ्लाइंग ट्रेनिंग का पहला चरण जशपुर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। अब इस मिशन का दूसरा चरण जगदलपुर में चल रहा है। आगामी चरण अंबिकापुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में प्रस्तावित हैं।

यह पूरा प्रशिक्षण कार्यक्रम रायपुर ग्रुप और मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एनसीसी निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है।

एक वास्तविक ‘Sky Experience’

एडवांस फ्लाइंग ट्रेनिंग में कैडेट्स को सिंगल इंजन ट्विन-सीटर Virus SW-80 microlight विमान से उड़ान प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह विमान कैडेट्स को-

  • वास्तविक फ्लाइंग अनुभव
  • सीमित समय में निर्णय लेने की क्षमता
  • आकाश में स्थिति को संभालने का कौशल
  • एयरफोर्स जैसी संस्कृति और अनुशासन
  • सीखाने का अनोखा अवसर प्रदान करता है।

ये अनुभव युवाओं को aviation careers के लिए प्रैक्टिकल और सशक्त नींव देते हैं। सेना, वायुसेना, प्रशासन और पुलिस सबका संयुक्त सहयोग यह प्रशिक्षण केवल उड़ान तक सीमित नहीं है। इसमें कैडेट्स को भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग का लगातार समर्थन मिल रहा है। साथ ही एनसीसी के मूलमंत्र “एकता और अनुशासन” को आत्मसात करवाया जा रहा है ताकि कैडेट्स राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जुड़ें और जिम्मेदार नागरिक बनें।

मुख्यमंत्री की पहल ने बदली तस्वीर

कुछ समय पहले मुख्यमंत्री ने पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय जशपुर में एयर एनसीसी के लिए चुने गए 25 विद्यार्थियों को अपने हाथों से एनसीसी कैडेट बैच पहनाकर पंजीयन की शुरुआत की थी। इनमें 13 बालिकाएं और 12 बालक शामिल थे। मुख्यमंत्री ने इच्छा जताई थी कि छत्तीसगढ़ में सिर्फ रायपुर तक ही एयर एनसीसी सीमित न रहे। उन्होंने जगदलपुर, जशपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर जैसे स्थानों पर उपलब्ध हवाई पट्टियों का उपयोग करने की पहल की। उनके विज़न का परिणाम हुआ कि मार्च माह में जशपुर आगडीह हवाई पट्टी को 3 सीजी एयर एनसीसी स्क्वाड्रन की स्वीकृति मिली, और एक माइक्रोलाइट विमान भेजकर लगभग 100 कैडेट्स को वास्तविक उड़ान अनुभव प्रदान किया गया।

आसमान में भविष्य, ज़मीन पर आत्मविश्वास

एनसीसी एयर विंग के विस्तार से न केवल जशपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एविएशन, एयरफोर्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी, एयर ट्रैफिक और अन्य कई क्षेत्रों में करियर के अवसर बढ़े हैं। यह पहल सिर्फ एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं,

बल्कि एक संदेश है कि “Dreams can really take flight.”

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *