World Cup Women’s Team “छत्तीसगढ़ मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि है… यहीं की मिट्टी, यहां के लोग और यहां के संस्कारों ने मुझे यह मुकाम दिया” यह कहना है भारत की World Cup Winner Indian Women Cricket Team की Physiotherapist और Sports Science Expert आकांक्षा सत्यवंशी का, जिन्होंने अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि की खुशी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ साझा की।
अकांक्षा की सफलता राज्य की सफलता
मुख्यमंत्री निवास में हुई इस मुलाकात में श्री साय ने कहा “आपकी सफलता पूरे छत्तीसगढ़ की सफलता है।” उन्होंने आकांक्षा को सम्मानित करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेल, शिक्षा और कौशल विकास के अवसरों को विस्तार देने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि और भी युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। इसी अवसर पर मुख्यमंत्री ने आकांक्षा को ₹10 लाख की सम्मान राशि देने की घोषणा भी की।
छत्तीसगढ़ की जड़ों से जुड़ी है अकांक्षा
Born in Durg, rooted in Kawardha and nurtured in Raipur, आकांक्षा का सफर छत्तीसगढ़ की जड़ों से शुरू होकर World Cup Victory तक पहुंचा। फिजियोथेरेपी में बैचलर की पढ़ाई छत्तीसगढ़ में और मास्टर्स ओडिशा के कटक से करने के बाद, उन्होंने 2019 में Chhattisgarh State Cricket Team (CSCS) के साथ अपने करियर की शुरुआत की।
सिर्फ छह वर्षों में, उनके समर्पण और प्रोफेशनलिज्म ने उन्हें Indian Under-19 Women Cricket Team का हिस्सा बना दिया। 2022 में वर्ल्ड कप अभियान में उन्होंने टीम की fitness, recovery sessions, mental toughness और energy balance को संभालते हुए पर्दे के पीछे से जीत का रास्ता तैयार किया।
खिलाड़ियों की फिटनेस एक्सपर्ट हैं अकांक्षा
आकांक्षा कहती हैं “Winning the World Cup wasn’t just India’s victory, it was a victory for every Chhattisgarhiya girl who dreams big.” वे बताती हैं कि उनका काम खिलाड़ियों की फिटनेस, मानसिक संतुलन और चोट से रिकवरी पर केंद्रित रहा। “मैं मैदान में खिलाड़ी नहीं थी, लेकिन हर मैच में मैं उनकी ताकत बनी रही।”
Meet Akanksha Satyavanshi: The Chhattisgarh Physio Behind Team India’s Women’s World Cup Victory
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई टीम की मुलाकात को याद करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि खेल जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। यह बात मुझे और मेरी टीम को प्रेरित करती है।” वहीं मुख्यमंत्री श्री साय ने मुस्कुराते हुए कहा- “हम भी प्रधानमंत्री से प्रेरित हैं, योग, अनुशासन और संतुलित जीवनशैली ही फिटनेस का रहस्य है।”
“Regular Routine, Balanced Diet and Yoga यही है फिट रहने का मंत्र”, यही संदेश आकांक्षा ने मुख्यमंत्री से साझा किया।
आज आकांक्षा सत्यवंशी सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि Chhattisgarh Pride बन चुकी हैं, जिन्होंने यह साबित किया कि “छत्तीसगढ़ की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।”

