• कोरिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप पर भारत का कब्जा
• नंबर 1 जोड़ी को हराकर जीता खिताब
• ऐसा करने वाली पहली भारतीय जोड़ी
भारतीय बैडमिंटन स्टार सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है। उुन्होंने कोरिया ओपन का खिताब जीत लिया है। चिराग-सात्विक की जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर 1 फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान की इंडोनेशियाई जोड़ी को 17-21, 21-13, 21-14 के अंतर से मात दी। रविवार को हुए इस फाइनल मुकाबले में दोनों टीनें के बीच 62 मिनट तक मुकाबला चला। इस मुकाबले से पहले इंडोनेशियाई जोड़ी के खिलाफ रिकॉर्ड 2-2 से बराबरी पर रहे।
जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी
कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट पहली बार 1991 में आयोजित हुआ था। टूर्नामेंट तब से हर साल साउथ कोरिया के अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जाता है। ये टूर्नामेंट ग्रेड-2 का टूर्नामेंट है, जो बैडमिंटन सुपर-500 कैटेगरी में शामिल है। इसमें भी मेंस सिंगल्स, विमेंस सिंगल्स के साथ मेंस डबल्स, विमेंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के 5 इवेंट कराए जाते हैं।
2017 में पीवी सिंधु ने विमेंस सिंगल्स का खिताब हासिल किया था। वे कोरिया ओपन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बनी। उनके बाद अब मेंस डबल्स में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने 2023 में खिताब अपने नाम किया है। दोनों की जोड़ी डबल्स इवेंट का खिताब जीतने वाली पहली डबल्स जोड़ी बन गई है।
फाइनल से पहले सात्विक-चिराग की जोड़ी ने सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन चाइनीज जोड़ी वेइ केंग लिआंग-चंग वांग को सीधे गेमों में हरा दिया था। जबकि क्वार्टर फाइनल में जापानी जोड़ी ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी, राउंड ऑफ 16 में चीन की हे जी टिंग और झोउ हाओ डोंग की जोड़ी और राउंड ऑफ 32 में सुपक जोमकोह- किटिनुपोंग केड्रेन की थाई जोड़ी से जीत हासिल की थी।
सात्विक-चिराग का लगातार दूसरा टाइटल
सात्विक और चिराग ने इस साल इंडोनेशिया सुपर 1000 और स्विस ओपन सुपर 500 का टाइटल भी जीता है। जून में अपने पिछले टूर्नामेंट इंडोनेशिया ओपन को जीतने वाली भारतीय जोड़ी का यह लगातार दूसरा टाइटल है। वहीं यह उनका तीसरा बीडब्ल्यूएफ 500 टाइटल है। इससे पहले उन्होंने 2019 में थाईलैंड ओपन और पिछले साल इंडिया ओपन भारत के लिए जीता था।