प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जुलाई को गुजरात के गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया इवेंट का शुभारंभ किया। उन्होंने सेमीकॉन इंडिया एग्जीबिशन देखा। बता दें कि 2014 में भारत का प्रोडक्शन 3 बिलियन डॉलर यानी करीब 24 हजार करोड़ रुपए से भी कम था। आज ये 100 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया है।
इस इनॉग्रेशन इवेंट में फॉक्सकॉन, माइक्रोन, AMD और IBM सहित अन्य बड़ी चिप मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां शामिल हुईं।
इवेंट में शामिल कंपनियों की खास बातें:
माइक्रोन के निवेश से 15,000 नौकरियां सृजित होंगी।
माइक्रोन के CEO ने कहा ‘भारत के सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में माइक्रोन का निवेश पहला बड़ा निवेश के रूप में होगा। ऐसा अनुमान है कि माइक्रोन की भारत की योजनाएं अगले कुछ सालों में 5000 डायरेक्ट नौकरियां और कम्यूनिटी के अंदर 15,000 नौकरियां पैदा करने की है।
इसके अलावा फॉक्सकॉन के चेयरमैन ने कहा- दुनिया में बनने वाले 10 हाईटेक उपकरणों में से चार फॉक्सकॉन में बनाए जाते हैं। फॉक्सकॉन के पास सेमीकंडक्टर क्षेत्र में उपकरण, पैकेजिंग, डिजाइन सर्विस और डिजाइन हाउस का काफी लंबा अनुभव है।
प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले साल सेमीकॉन इंडिया के पहले एडिशन में सवाल पूछा गया कि ‘वाय इन्वेस्ट’ लेकिन अब सवाल ये होता है कि कहा जा रहा है ‘वाय नॉट इन्वेस्ट’। उन्होंने कहा कि आज ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में भारत का शेयर आगे बढ़ चुका है।