CM Vishnu Deo Sai की पहल से दंतेवाड़ा की पूनम को मिली नई राह!

दंतेवाड़ा जिले की UPSC Aspirant Poonam Patel बीते तीन साल से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। लेकिन हाल ही में आई बाढ़ ने उनका सब कुछ छीन लिया। घर, सामान और पढ़ाई की किताबें। यहां तक कि वह टैबलेट भी खराब हो गया, जो उनके पिता ने बड़ी मेहनत और बचत से खरीदा था।

ऐसे मुश्किल समय में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पहल की और पूनम की मदद के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए। अब पूनम को प्रतियोगी परीक्षाओं की नई किताबें और एक नया टैबलेट उपलब्ध कराया गया है।

बाढ़ ने छीना लेकिन उम्मीद नहीं टूटी

पूनम पटेल दंतेवाड़ा जिले के चूड़ीटिकरा पारा वार्ड की रहने वाली हैं। बाढ़ के दौरान उनका घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सारा पढ़ाई का सामान पानी में बह गया। पूनम बताती हैं कि उनके पिता संतोष पटेल किराना दुकान चलाकर परिवार का खर्च उठाते हैं। टैबलेट खरीदना परिवार के लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन जब वह भी बाढ़ में खराब हो गया, तो उनकी UPSC तैयारी रुकने जैसी स्थिति में थी।

CM Sai का सहयोग बना संबल

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राहत शिविर में रह रही पूनम से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उनकी तकलीफ़ सुनते ही सीएम ने जिला प्रशासन को तुरंत मदद के निर्देश दिए। इसके बाद पूनम को नया टैबलेट और जरूरी किताबें उपलब्ध कराई गईं।

पूनम ने कहा कि इस सहयोग से उन्हें नई ऊर्जा मिली है और अब वह बिना किसी बाधा के UPSC परीक्षा की तैयारी जारी रख सकेंगी।

प्रेरणा की कहानी

पूनम की कहानी सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के उन तमाम युवाओं की प्रेरणा है जो कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने सपनों को पूरा करने का हौसला रखते हैं। मुख्यमंत्री की यह पहल यह संदेश देती है कि सरकार न सिर्फ विकास बल्कि शिक्षा और युवाओं के सपनों के साथ भी खड़ी है।

PM Modi: मोदी की जापान-चीन यात्रा भारत के लिए क्यों अहम है?

Positive सार

Dantewada की Poonam Patel की UPSC Journey अब एक नई दिशा ले रही है। बाढ़ जैसी आपदा ने भले ही उनकी राह मुश्किल बनाई हो, लेकिन CM Vishnu Deo Sai के सहयोग ने उनके सपनों को फिर से पंख दे दिए हैं। अब उनका लक्ष्य प्रशासनिक अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *