Tilak Mehta Success Story In Hindi: दुनिया के सबसे युवा (Youngest) और सबसे जीनियस आंत्रप्रेन्योर्स में से एक माने जाते हैं, तिलक मेहता (Tilak Mehta) जिन्होंने 13 साल की उम्र में अपनी आंत्रप्रेन्योरशिप जर्नी शुरु की थी। उनकी कहानी एक साधारण से इंसीडेंस से शुरू हुई। आज वे 17 साल के एक सफल व्यवसायी हैं। उनकी कंपनी का कारोबार 100 करोड़ तक आ गया है जिसमें तिलक ने 200 लोगों को रोजगार से जोड़ा है।
कैसे हुई शुरूआत?
एक बार तिलक मेहता (Tilak Mehta) अपने चाचा के घर गए। लौटते वक्त उनकी किताब चाचा के घर छूट गई। उन्हें अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए उन किताबों (Books) की तुरंत आवश्यक्ता थी। तिलक मेहता (Tilak Mehta)ने अलग-अलग चैनलों के जरिए उन किताबों (Books) को मंगवाने की कोशिश की। लेकिन उनमें काफी समय लग रहा था। यही नहीं उन किताबों की कॉस्ट भी कहीं ज्यादा थी।
इसी चुनौती ने उन्हें एक बिजनेस आइडिया दे दिया। तिलक मेहता (Tilak Mehta)के दिमाग में एक शानदार विचार आया जो आज उनके बिजनेस के रूप में स्थापित है। तिलक चाहते थे कि किसी शहर के अंदर सही तरीके से सस्ती दर पर उसी दिन किसी चीज की डिलीवरी सेवा शुरू हो सके। उन्होंने मुंबई के डब्बावालों की असाधारण पार्सल डिलीवरी सेवा के बारे में सोचा और उनसे प्रेरणा भी ली। जिसके बाद उनकी कंपनी “पेपर एन पार्सल” (Paper N Parcel) की शुरूआत हुई।
पिता ने की सहायता
तिलक के पिता बेटे के इस आइडिया से जुड़े और बेटे को वित्तीय सहायता (Financial Help) दी। साथ ही तिलक ने डब्बावालों की भी सहायता ली, जिन्होंने पारंपरिक डाक सेवाओं की तुलना में कम लागत पर डिलीवरी की सुविधा (Delivery Services) देने का काम किया। तिलक की कंपनी खूब आगे बढ़ी। समय के साथ, बिजनेस ने 2018 तक कई तरह की जरूरतों को पूरा करते हुए शिपिंग (Shipping) और लॉजिस्टिक्स (Logistics) को शामिल करने के लिए अपनी सेवाओं का विस्तार बेहतर तरीके से किया।
तिलक भले ही छोटी उम्र के थे लेकिन उन्हें अपने इस काम में मजा आने लगा। उन्होंने डेडिकेशन और डिटरमिनेशन से काम किया। आज तिलक की कंपनी ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार खड़ा किया है। 2021 तक, उनकी कुल संपत्ति 65 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है साथ ही 2 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड मंथली इनकम भी उन्होंने की है।
तिलक के बारे में
तिलक मेहता मूलरूप से गुजरात के निवासी हैं। उनकी कंपनी मुंबई में काम कर रही है। उनके बिजनेस में शुरुआती निवेश उनके पिता ने किया। उनके पिता उनके नए वेंचर पेपर एन पार्सल के लिए एक निवेशक के रूप में काम कर रहे हैं। तिलक इस बात का सही उदाहरण है कि कुछ करने की चाह सफलता तक ले ही जाती है भले ही आपकी उम्र कितनी भी हो। तिलक आज कई युवाओं की प्रेरणा हैं।