रेल मंत्रालय स्टूडेंट्स के लिए कर रहा है खास पहल, जानें छात्रों को वंदे भारत में मिलेगी कौन सी सुविधा!

स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए रेल मंत्री की घोषणा
वंदे भारत ट्रेन में कुछ खास स्टूडेंट को मिलेगी फ्री सुविधा
स्कूली छात्रों को दी जाएगी सुविधा
वंदे भारत ट्रेनों के माध्यम से भारत में रेल सुविधा को सुदृढ़ की जा रही है। जहां एक तरफ देश में एक के बाद एक कई वंदे भारत ट्रेन ( Vande Bharat Train ) चलाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ अब लोगों को इससे काफी सुविधा मिल रही है। खास बात ये है कि अब इस ट्रेन में छात्र फ्री (Free Travel in Vande Bharat ) में सफ़र कर सकेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railways minister Ashwini Vaishnaw ) ने इसे लेकर एक बड़ी घोषणा की है। ये मौका केवल कुछ छात्रों को ही दी जाएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ओडिशा के कटक में एक स्कूल के निर्माण के लिए भूमि पूजन में शामिल हुए जहां उन्होंने इसकी घोषणा की है।

बच्चों को मिलेगा फायदा

रेल मंत्री (Railways minister) ने वंदे भारत ट्रेन में फ्री सफ़र पर जाने वाले छात्रों के बारे में बात करते हुए कहा कि वे कटक में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के भूमि पूजन के दौरान कुछ छात्रों से मिले जहां उन्होंने छात्रों के मन की बात जानी। छात्रों ने बात करते हुए वंदे भारत ट्रेन ( Vande Bharat Train ) में सफ़र करने की इच्छा बताई थी। जिसे देखते हुए 50 छात्रों को फ्री में वन्दे भारत में सफ़र करने का मौका रेल मंत्री दे रहे हैं। सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के सभी छात्रों में से केवल 50 छात्रों का चयन इसके लिए किया जाएगा। इन 50 छात्रों का चुनाव प्रतियोगिता के माध्यम किया जाएगा।

नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 मई को हावड़ा के बीच ओडिशा के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की थी। अब ओडिशा में जल्द ही एक नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होगी। ये राउरकेला से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली है।
रेल मंत्री ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि राउरकेला से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का रोडमैप तैयार हो गया है। जो ढेंकानाल, कटक, भुवनेश्वर, पुरी, सुन्दरगढ़ जैसे स्टॉप से गुजरते हुए राउरकेला तक का सफर तय करेगी। इसका फायदा पश्चिम ओडिशा के लोगों को जल्द ही मिलने लगेगा। देश में कई वंदे भारत ट्रेनें शुरू हुई हैं। इस ट्रेन में कई सुविधाएं मौजूद है जो भारत में यात्रा को सरल बनाती है।
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *