Indian Air Force Day: मजबूत सुरक्षा का आवरण इंडियन एयर फोर्स, 91वे साल पहले रखी गई थी इसकी नींव!


Indian Air Force Day 2023: भारतीय एयर फोर्स इस साल अपना 91 वां वायु सेना दिवस मना रहा है। शौर्य, वीरता, साहस और भारतीय गौरव का प्रतीक भारतीय एयरफोर्स साल 1932 में अस्तित्व में आया। तब से लेकर आज तक ये देश की सुरक्षा का एक मजबूत स्तंभ बनकर खड़ा है। 8 अक्टूबर 2023 को पूरा देश भारतीय एयरफोर्स के गौरवशाली इतिहास को याद कर उत्सव मनाएगा। इस साल की थीम है “IAF – Airpower Beyond Boundaries”. भारतीय वायु सेना के कार्यों और देश के लिए वायु सेना के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। भारतीय वायु सेना के साहस और अथक प्रयासों का ही ये नतीजा है कि इंडियन एयरफोर्स दुनिया की चौथी बड़ी वायुसेना है। जितना ब्राइट आज भारतीय एयरफोर्स है उतना ही गौरवशाली इसका इतिहास है।

भारतीय वायु सेना का इतिहास

इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी। इसके संस्थापक एयर मार्शल सुब्रोतो मुखर्जी को माना जाता है। आजादी के बाद सुब्रोतो मुखर्जी ही भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के पहले वायु सेना प्रमुख नियुक्त किए गए। भारतीय वायु सेना का मुख्यालय राजधानी दिल्ली में स्थापित है।


हर भारतीय को जाननी चाहिए इंडियन एयरफोर्स से जुड़ी ये बातें

  1. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है।
  2. गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरफोर्स स्टेशन एशिया का सबसे बड़ा एयर फोर्स स्टेशन है।
  3. इंडियन एयरफोर्स ने कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई है, जिनमें से है- पूमलाई, विजय, मेघदूत आदि है।
  4. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) आईएएफ यूनाइटेड नेशंस के शांति मिशन में भी अपना योगदान देती है।
  5. कम ही लोग जानते हैं कि इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force ) को पहले रॉयल इंडियन एयरफोर्स कहते थे। भारत की आजादी के बाद रॉयल शब्द को हटा दिया गया।
  6. भारतीय वायुसेना में वुमेन ऑफिसर्स का काफी अहम रोल है। वर्तमान में भारतीय वायुसेना के राफेल बेड़े में एक महिला फाइटर पायलट भी शामिल हैं।

किसी भी तरह की आपदा में इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) ने डटकर मुकाबला किया है। रिलीफ कार्यों से लेकर युद्ध की स्थिति में भारतीय एयरफोर्स में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हमारी सुरक्षा और शक्ति का प्रतीक है इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force)।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *