Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 122वीं कड़ी में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बस्तर क्षेत्र का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने न सिर्फ यहां की शिक्षा व्यवस्था की सराहना की, बल्कि यहां के बच्चों के साइंस और स्पोर्ट्स के प्रति बढ़ते जुनून को भी उजागर किया। पीएम मोदी का यह जिक्र न केवल छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह पूरे देश को उम्मीद और प्रेरणा का संदेश देता है।
माओवाद से शिक्षा तक का सफर
पीएम मोदी ने कहा, “दंतेवाड़ा में जहां कभी माओवाद की गिरफ्त थी, वहां अब शिक्षा का परचम लहरा रहा है।” यह बदलाव किसी चमत्कार से कम नहीं। माओवाद प्रभावित क्षेत्र रहे दंतेवाड़ा में शिक्षा की रोशनी अब गहराई तक पहुंच रही है, जिससे यहां के बच्चों का भविष्य रोशन हो रहा है।
बच्चों में साइंस का पैशन
प्रधानमंत्री ने बस्तर में स्थापित साइंस लैब्स की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि यहां के बच्चों में विज्ञान के प्रति जबरदस्त रुचि है। यह वही इलाका है जो कभी हिंसा और डर के लिए जाना जाता था, लेकिन अब वहां इनोवेशन और क्रिएटिविटी की बातें हो रही हैं।
खेलों में बस्तर का दमखम
बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजनों ने यहां के युवाओं को खेलों की दुनिया से जोड़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बस्तर के बच्चे खेलों में कमाल कर रहे हैं। यह खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और टीमवर्क सिखाने का ज़रिया बन रहे हैं।
एग्जाम रिजल्ट्स में भी दंतेवाड़ा आगे
पीएम मोदी ने खुशी जताई कि दंतेवाड़ा ने 10वीं की परीक्षा में 95% से अधिक परिणाम देकर टॉप किया है। वहीं 12वीं में भी जिले ने राज्यभर में छठा स्थान हासिल किया है। यह आंकड़े बताते हैं कि अब दंतेवाड़ा सिर्फ मैप पर नहीं, शिक्षा में भी अग्रणी हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने जताया आभार
प्रधानमंत्री द्वारा बस्तर और दंतेवाड़ा की सराहना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आभार जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार प्रधानमंत्री के “विकसित भारत” के विजन को जमीन पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बदलाव हर छत्तीसगढ़वासी के गर्व की बात है।
जानें देश के वॉटर मैनेजमेंट स्टार्टअप्स के बारे में, प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में की तारीफ!
बदलते बस्तर का संदेश
बस्तर और दंतेवाड़ा की कहानी हमें बताती है कि बदलाव संभव है, अगर नीति सही हो, नेतृत्व मजबूत हो और लोग साथ चलें। अब यह इलाका सिर्फ जंगलों और माओवाद के लिए नहीं, बल्कि शिक्षा, विज्ञान और खेल के नए आयामों के लिए जाना जाएगा।