PM-KISAN: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने देश के छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक मदद के लिए की थी। इस योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6000 की मदद दी जाती है, जो 3 किस्तों में सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होती है। हर चार महीने में एक ₹2000 की किस्त दी जाती है।
क्यों जरूरी है e-KYC?
अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं और चाहते हैं कि अगली किस्त समय पर आपके खाते में आए, तो आपको e-KYC कराना अनिवार्य है। e-KYC यानी आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए आपकी पहचान का डिजिटल वेरिफिकेशन।
सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन किसानों की e-KYC पेंडिंग है, उनके खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे। इससे आपकी किस्त रुक सकती है।
e-KYC नहीं किया तो क्या होगा?
- अगली किस्त आपके खाते में नहीं आएगी
- स्कीम से नाम हटाया जा सकता है
- फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने यह सिस्टम लागू किया है
- पहले ही हजारों किसानों के पेमेंट रुके हैं
- इसलिए जितना जल्दी हो सके e-KYC पूरा कर लेना जरूरी है।
मोबाइल से घर बैठे कैसे करें e-KYC
- सबसे पहले जाएं, https://pmkisan.gov.in
- “Farmers Corner” सेक्शन में जाएं
- वहां “e-KYC” बटन पर क्लिक करें (पीला बॉक्स)
- अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करे
- “Search” पर क्लिक करें
- आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
- OTP डालें और “Submit” पर क्लिक करें
- बस! आपका e-KYC हो गया पूरा।
ध्यान दें, अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो नजदीकी CSC सेंटर जाकर ऑफलाइन e-KYC करवा सकते हैं।
अगली किस्त कब आएगी?
PM Kisan Yojana की पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार दौरे के दौरान जारी की थी। अब किसान जून 2025 में आने वाली 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। तो अगर आप चाहते हैं कि आपकी किस्त समय पर आए, तो आज ही e-KYC पूरा कर लें।