Janman Yojana Chhattisgarh: कमार बस्तियों में दौड़ी विकास की सड़क!

Janman Yojana Chhattisgarh: धमतरी जिले के घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों के बीच बसे कमार समुदाय की जिंदगी अब बदल रही है। जहां पहले तक कच्चे रास्ते और कीचड़ भरी गलियां थीं, अब वहां पक्की सड़कें चमक रही हैं। ये बदलाव लाया है प्रधानमंत्री जनमन योजना, जिसके तहत कमारों की बस्तियों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।

43 करोड़ की सौगात

इस योजना के तहत दो चरणों में 43 करोड़ 31 लाख रुपये से अधिक की लागत से कुल 36 पक्की सड़कों को मंजूरी मिली है। अब तक 7 सड़कें पूरी हो चुकी हैं और बाकी पर तेजी से काम चल रहा है। यह सिर्फ सड़कों का निर्माण नहीं, बल्कि पूरे समाज को विकास से जोड़ने का मिशन है।

अब हर गाड़ी पहुंच रही है गांव तक

  • एम्बुलेंस हो या सरकारी गाड़ी, अब किसी को भी गांव तक पहुंचने में परेशानी नहीं होती।
  • पहले जहां बरसात में मरीज को अस्पताल ले जाना नामुमकिन सा हो जाता था, अब वो मिनटों में अस्पताल पहुंच रहा है।
  • बच्चे अब बिना फिसलन वाले रास्तों से स्कूल जा पा रहे हैं और जरूरी सामान लाने के लिए बाजार तक आना-जाना भी आसान हो गया है।

बदल रही है ज़िंदगी

कमार समाज के बुजुर्ग बुधलाल कमार बताते हैं, “पहले बारिश में कीचड़ से लथपथ रास्तों पर चलना पड़ता था, अब गाड़ियां गांव तक आ रही हैं। सड़कों ने हमारी दुनिया बदल दी है।” उनका कहना है कि पहले अफसर तक गांव नहीं आते थे, लेकिन अब सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे गांव तक आ रहा है।

सड़कों ने बदले हालात

कुछ प्रमुख पक्की सड़कों के उदाहरण,

  • उमरगांव से पठार – 1.80 किमी
  • कोरेमुड़ा से कमारपारा – 1 किमी
  • बरकोन्हा-बगरूमनाला होकर आमापारा – 4.63 किमी
  • छिंदभरी-फुड़हरधाप-हितली – 4.63 किमी
  • माकरदोना से राजीवनगर – 1.10 किमी
  • कुकरेल से बहनापथरा – 1.5 किमी
  • बेलोरा से कमारपारा – 2.8 किमी

इन सड़कों ने न सिर्फ दूरी को कम किया, बल्कि विकास के हर पहलू को कमार समाज के करीब ला दिया।

सड़कें जो उम्मीद बन गईं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विजन का असर अब जमीन पर दिख रहा है। कमार जैसी विशेष पिछड़ी जनजाति अब केवल जंगलों की पहचान नहीं, बल्कि सशक्तिकरण की मिसाल बन रही है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *