Mch Surgical Oncology: रायपुर को मिली सर्जिकल ऑन्कोलॉजी की 3 सीटें!

Mch Surgical Oncology: राजधानी रायपुर के पं. जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल (पं. जेएनएम) मेडिकल कॉलेज के क्षेत्रीय कैंसर संस्थान को M.Ch. सर्जिकल ऑन्कोलॉजी कोर्स के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) की मंजूरी मिल गई है। इस सुपर-स्पेशलाइजेशन कोर्स के तहत अब तीन सीटें उपलब्ध होंगी। यह उपलब्धि रायपुर को मध्य भारत का पहला सरकारी मेडिकल संस्थान बना देती है, जहाँ यह विशेष कोर्स शुरू किया जा रहा है।

इसी सत्र से लागू

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार, NMC को M.Ch. सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के सुपर-स्पेशलाइजेशन कोर्स के लिए अनुमति पत्र (LoP) जारी करने का निर्देश दिया गया था। इस फैसले के साथ, कोर्स इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू हो जाएगा, जिससे कैंसर मरीजों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।

कैंसर मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज

रायपुर मेडिकल कॉलेज में पहले से ही स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम M.D. (रेडियोथेरेपी) की 6 सीटें उपलब्ध हैं। अब M.Ch. कोर्स के जुड़ने से कैंसर उपचार की सुविधाओं में विस्तार होगा। इस नए कोर्स की शुरुआत से उन मरीजों को लाभ मिलेगा, जिन्हें कैंसर सर्जरी की आवश्यकता होती है।

आवेदन प्रक्रिया

NMC सेल के अध्यक्ष डॉ. अरविंद नेरल के अनुसार, इस कोर्स को शुरू करने के लिए पिछले साल आवेदन किया गया था। प्रारंभिक दौर में कुछ कमियों के कारण NMC ने अनुमति नहीं दी थी, लेकिन मेडिकल कॉलेज ने इन कमियों को दूर कर दो बार पुनः समीक्षा की अपील की। पिछले हफ्ते सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. आशुतोष गुप्ता को NMC, नई दिल्ली में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया, जिसके बाद अनुमति प्रदान की गई।

राज्य के लिए बड़ा अवसर

इस कोर्स के शुरू होने से छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों के मेडिकल छात्रों को उच्च शिक्षा के नए अवसर मिलेंगे। सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में सुपर-स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैयार होने से कैंसर रोगियों को बेहतरीन इलाज मिलेगा और राज्य की चिकित्सा सेवाओं में भी सुधार होगा।

ये भी पढ़ें कलश मंदिर धमधा: 50 फीट ऊंचे मंदिर में नहीं हुआ है एक भी ईंट का इस्तेमाल

Positive सार

रायपुर मेडिकल कॉलेज का यह नया कोर्स कैंसर उपचार में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल मेडिकल छात्रों के लिए नए अवसर खोलेगा, बल्कि मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं भी प्रदान करेगा।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *