Guru Ghasidas Jayanti: 18 दिसंबर सतनामी समुदाय के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ के लिए बेहद खास दिन होता है। इस दिन हम सतनाम धर्म के प्रवर्तक गुरु घासीदास बाबा की जयंती मनाते हैं। उन्हें सतनामी संप्रदाय या सतनामी पंथ के संस्थापक के रूप में भी पूजा जाता है। गुरु घासी दास आज भी समाज सुधारक के रूप में देखे जाते हैं। उन्होंने समाज से छुआ-छूट और भेदभाव को मिटाने के लिए कई संदेश दिए हैं।
गुरु घासीदास जयंती मनाने का क्या है उद्देश्य
बाबा गुरु घासीदास का जन्म 18 दिसंबर 1756 को हुआ था। उनकी जन्म जयंती पर हर साल सतनामी समाज के साथ परा छत्तीसढ़ गुरुघासी दास जयंती के रूप में मनाता है। आज यानी की 18 दिसंबर 2024 को हम गुरु घासीदास बाबा की 268वीं जयंती मना रहे हैं। इस जयंती को मनाने का उद्देश्य बाबा गुरु घासीदास के उपदेशों और उनके विचारों को याद करना और समाज में प्रसारित करना है। गुरु घासीदास बाबा की जयंती का महत्व देखते हुए आज के दिन पूरे राज्य में शासकीय छुट्टी घोषित रहती है।
प्रेरणा से भर देगा घासीदास बाबा का जीवन
गुरु घासीदास बाबा का जन्म छत्तीसगढ़ के गिरौदपुरी में एक साधारण परिवार में हुआ था। इनकी माता का नाम अमरौतिन और पिता का नाम महंगू दास था। घासीदास बचपन से ही समाज में फैले असमानता के खिलाफ थे। बलौदाबाजार से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति तेलासी नाम की जगह इनकी तपोभूमि मानी जाती है। गुरु घासीदास बाबा ने इस जगह पर कई धार्मिक उपदेश दिए। मनखे-मनखे एक समान गुरु घासीदास बाबा के सबसे प्रमुख संदेशों में से एक है।
सतनामी समुदाय से जुड़े प्रमुख धार्मिक स्थल
गिरौदपुरी धाम जो बाबा गुरु घासीदास की जन्मस्थली है सतनामी समाज का तीर्थ माना जाता है। यहां बना जैतखाम छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा, आधिक और भव्य जैतखाम है। गिरौदपुरी में हर साल मेला लगात है जहां पूरे प्रदेश के लोग जमा होते हैं। बाबा की तपोभूमि यानी तेलासी धामी भी सतनामी समाज के प्रमुख स्थलों में से एक है। यहा बाबा ने तप और ध्यान किया था बाद में उनके बेटे बालक दास के द्वारा यहां तेलासी बाड़ा का निर्माण कराया गया जो आज सतनामी समाज का प्रमुख धार्मिक स्थल है।
गुरु घासीदास बाबा के जीवन से जुड़ी जानकारी विस्तार से देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें- https://www.youtube.com/watch?v=Oz5uN13aZsc&pp=ygUMc2VlIHBvc2l0aXZlयह
यहां जानिए छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े जैतखाम की सारी जानकारी विस्तार से- https://www.youtube.com/watch?v=JPcSfk83Cfs&t=29s&pp=ygUMc2VlIHBvc2l0aXZl