President Police Flag Award: छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रदेश का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ पुलिस को ‘राष्ट्रपति ध्वज सम्मान’ देने की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति ध्वज सम्मान किसी भी राज्य की पुलिस को दिया जाने वाला सबसे सर्वोच्च सम्मान होता है। 2023 में यह सम्मान हरियाणा पुलिस को और उससे पहले यह सम्मान असम पुलिस को दिया गया था।
2018 में भेजा गया था प्रस्ताव
छत्तीसगढ़ सरकार ने 16 फरवरी 2018 को केंद्र को यह प्रस्ताव भेजा था। छत्तीसगढ़ गृह विभाग के जरिए यह विभाग केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज गया था। छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपने कर्तव्यों को निभाते हुए नक्सलियों के खात्मे के लिए कई साहसिक काम किया है। साथ ही स्मार्ट पुलिसिंग में भी भी छत्तीसढ़ पुलिस ने इनोवेटिव कमद उठाए हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस को अक्टूबर में केंद्र की तरफ से प्रस्ताव की स्वीकृति का पत्र मिला था।
राज्य के DGP लेंगे सम्मान
आपको बता दें यह सम्मान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रदान करेंगे। छत्तीसगढ़ की तरफ से DGP अशोक जुनेजा यह सम्मान ग्रहण करेंगे। बाद में पुलिस अधिकारी और जवान सम्मान के प्रतीक को अपनी वर्दी में धारण करेंगे। पुलिस विभाग का कहन है कि यह सम्मान 25 सालों की अनुकरणीय सेवा और राष्ट्र लिए हमारे समर्पण का प्रतीक है। खास बात यह है कि इस सम्मान को धारण करने वाले पुलिसकर्मी ट्रेन मे सेकंड एसी में फ्री मे ट्रैवलिंग कर सकते हैं।
दिसंबर 2024 में होगा समारोह
पुलिस विभाग को मिलने वाले इस सम्मान के लिए दिसंबर में सम्मान समारोह होना है। इस सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के पुलिस जवान और अधिकारी शामिल होंगे। इसके लिए रायपुर पुलिस परेड मैदान में रिहर्सल भी की जा रही है। राष्ट्रपति ध्वज सम्मान समारोह में खास तरह की पुलिस परेड होती है।. राष्ट्रपति ध्वज सम्मान मिलना किसी भी पुलिस के लिए गर्व की बात होती है।
सीएम विष्णुदेव साय ने दी बधाई
यह मौका पूरे प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है। ऐसे में सीएम विष्णु देव साय ने स्टेट पुलिस फोर्स को बधाई दी है। उन्होंने कहा- “ ये अनुशासन और देश भक्ति का प्रमाण है. हमारे जवानों ने प्रतिकुल परिस्थितियों में भी नक्सलियों के खिलाफ सफलता प्राप्त की है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है। यह ध्वज हमारे पुलिस बल के हौसले को और भी ऊंचा करेगा और हमारी पुलिस फोर्स को राज्य की सुरक्षा और सेवा के लिए और प्रेरित करेगा।“