PM Awas Yojna 2.0: छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना के सर्वे का काम शुरु हो चुका है। इस योजना से अब लाखों लोगों के पक्के मकान का सपना पूर हो सकता है। उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने योजना सर्वेक्षण का शुभारंभ किया।पीएम आवास योजना 2.0 इस बार ज्यादा लोगों को लाभ देने वाली है।
बढ़ाया गया हितग्राहियों का दायरा
इस बार पीएम आवास योजना 2.0 शहरी के लिए हितग्राहियों का दायरा बढ़ा दिया गया है। अब 9 लाख रुपए तक सालाना आय वाले भी योजना के हितग्राही होंगे। योजना के तहत इन्हें 3 कैटेगिरी में बांटा गया है। 3 लाख रुपए सालाना आय वालों को EWS, 6 लाख रुपए सालाना आय वालों को LIG ग्रुप और 9 लाख रुपए सालाना आय वालों को MIG, कैटेगिरी में बांटा गया है।
कैसे करें आवेदन ?
कोई भी हिग्राही आवास के लिए आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लिकेशन डालने के लिए भारत सरकार के ऑफिशियल पोर्टल पर हितग्राही खुद आवेदन कर सकते हैं। ऑफ लाइन आवेदन के लिए प्रदेश के कुल 189 नगरीय निकायों में हेल्पडेस्क बनाए गए है। यहां भी जाकर पूरी जानकारी के साथ आवेदन भी किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ के लिए सबसे ज्यादा आवंटन
आपको बता दें इस बार पीएम आवास योजना के तहत पूरे देश में सबसे ज्यादा मकान छत्तीसगढ़ के लिए स्वीकृत किए गए हैं। पूरे देश के लिए कुल 32 लाख मकानों को स्विकृति मिली है। जिसमें से सिर्फ छत्तीसगढ़ के लिए 18 लाख मकान स्वीकृ हुए हैं जो पूरे देश में आवंटित हुए मकानों का करीब 30 फीसदी है। जो छत्तीसगढ के लिए बड़ी उपलब्धि है।
सीएम विष्णुदेव साय ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है।