PM Vidyalakshami scheme: देश के स्टूडेंट्स के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी योजना को मंजूरी दी है। ऐसे स्टूडेंट जो अपनी हायर स्टडीज अच्छी संस्था से करना चहाते हैं लेकिन फीस देने में सक्षम नहीं हैं उनके लिए अच्छी खबर है। सरकार ने ‘प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना’ के तहत बिन गारंटी एजुकेशन लोन देने की योजन बनाई है।
बिना गारंटी मिलेगा लोन
इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन होनहार छात्रों को मिलने वाला है। विद्या लक्ष्मी योजन के तहत सरकार स्टूडेंट्स को 10 लाख रुपए तक का लोन देगी। सबसे खास बात यह है कि यह लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाएगा। साथ ही सरकार इसके तहत 3 फीसदी ब्याज सब्सिडी भी देगी।
क्या है योजना के नियम
योजना का लाभ लेन के लिए कुछ क्राइटेरिया तय किए गए हैं। ताकी जरूरतमंद छात्रों को ही इसका लाभ मिल सके। इन क्राइटेरिया को पूरा करने वाले छात्रों को आसानी से मिलेगा लाभ-
- जिस इंस्टीट्यूट में एडमिशन चाहिए उसकी ऑल इंडिया NIRF रैंकिंग 100 साथ ही स्टेट में 200 या इसके अंदर होनी चाहिए। इसके अलावा वह इंस्टीट्यूट सरकारी होना चाहिए
- स्टूडेंट्स की सालाना आय 8 लाख या इससे कम होनी चाहिए
- योजना के तहत हर साल 1 लाख स्टूडेंट्स को लोन दिया जाएगा
- सरकार 75 लाख रुपये तक के लोन के लिए 75% क्रेडिट गारंटी देगी।
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक स्टूडेंट अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। योजना की योग्यता के लिए वेरीफिकेशन डिजीलॉकर जैसे जरियों से किया जाएगा। आवेदन के लिए स्टूडेंट्स विद्यालक्ष्मी पोर्टल https://wwwvidyalakshmicoin/ पर विजिट कर सकते हैं।
22 लाख छात्रों को होगा फायदा
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के तहत देश के प्रमुख 860 हायर इंस्टीट्यूशन्स को चुना है। योजना की मदद से इन संस्थानों में करीब 22 लाख से ज्यादा छात्रों के आने की संभावना है। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के तहत ही विस्तारित की गई है।