Olympics 2036: भारत ने पेश की मेजबानी की दावेदारी

Host Of Olympics 2036: भारत ने ओलंपिक 2036 (Olympics 2036) की मेजबानी लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। यह दावेदारी अक्टूबर में इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी को सौंपी है। इंटरनेशनल टूर्नामेंट के नजरिए से यह भारत के लिए एक बड़ा कदम है। मेजबानी मिलना भारत के लिए एक अच्छा अवसर होगा। इससे देश के आर्थिक विकास को और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को और बेहतर करने का मौका मिलेगा।

भारत ने सौंपा लेटर ऑफ इंटेंट (LOI)

ओलंपिक (Olympics 2036)की मेजबानी के लिए भारत ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी को लेटर ऑफ इंटेंट या आशय पत्र सौंप दिया है। लेटर ऑफ इंटेंट देने का मतलब होता है अब अनौपचारिक बातचीत से बात आगे बढ़ गई है। अब आईओसी मेजबानी के हर पहलू पर भारत को परखेगा और इस पर गंभीरता से चर्चा करेगा। चयन के लिए आईओसी देश या शहर के खेल से जुड़े प्रोजेक्ट्स, खेल के मैदान, फंडिंग और ओलंपिक आयोजन करने की क्षमता की जांच करती है।

कौन-कौन से देश रेस में शामिल?

भारत को (Olympics 2036)ओलंपिक मेजबानी के लिए कई बड़े देशों से टक्कर लेनी होगी। भारत के अलावा सउदी अरब, कतर और तुर्की जैसे देशों ने भी दावेदारी पेश की है। आईओसी कई चरणों के परीक्षण के बाद मेजबान देश का चुनाव करती है। आपको बता दें 2028 का ओलंपिक लॉस एंजिल्स में और 2032 ओलंपिक्स ब्रिसब्रेन में आयोजित होना है। 2032 के मेजबान की घोषणा आईओसी अपने होने वाले चुनावों के बाद करेगी।

इन स्टेप्स में होता है होस्ट का चयन

  • अनौपचारिक चर्चा- सबसे पहले इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी, नेशनल ओलंपिक कमेटी और मेजबानी की इच्छा रखने वाले शहर के बीच औपचारिक संवाद या चर्चा होती है।
  • बातचीत का नतीजा सकारात्मक निकलने पर इच्छुक शहर ओलंपिक प्रोजेक्ट को विकसित करने के लिए तैयारी शुरु करता है।
  •  IOC ओलंपिक प्रोजेक्ट के प्रोग्रेस का आंकलन करता है इसके साथ ही ह्यूमन राइट्स रिपोर्ट भी तैयार करवाई जाती है।
  • देशो के ओलंपिक की तैयारी पर शुरु किया गया प्रोजेक्ट पूरा होने पर एक बार फिर चर्चा की सिफारिश की जाती है। जिसमें देश अपनी तैयारियों की रिपोर्ट पेश करता है।
  • आखिरी में बोर्ड के द्वारा वोटिंग कर मेजबान देश को चुना जाता है। चयन के बाद होस्ट देश बॉन्ड साइन कर आधिकारिक रूप से मेजबान घोषित कर दिया जाता है।

इंटरनेशल ओलंपिक कमेटी मेजबान देश का चयन वहां की भौगोलिक स्थिति, पर्यावरण, टूर्नामेंट्स के आयोजनों का अनुभव, सेफ्टी एंड सिक्योरिटी के साथ फंडिंग को देखते हुए करता है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *