Ayushman bhatar scheme: योजना में हुआ बदलाव, जानें फायदे!

Ayushman bhatar yojna: केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना’ (AB PM-JAY) योजना में अहम बदलाव किया है। अब इस योजना में 70 साल और ज्यादा के सभी वर्ग के बुजुर्ग कवर होंगे। पहले भी उम्र की सीमा 70 साल ही थी लेकिन हर वर्ग को शामिल नहीं किया गया था। अब योजना का लाभ देश के सभी बुजुर्गों को मिलेगा। यहां हम आपको विस्तार से इस योजना की जानकारी दे रहे हैं।

5 लाख का होगा बीमा

इस योजना के तहत किसी भी परिवार के ऐसे बुजुर्ग जिनकी उम्र 70 या उससे ज्यादा है, वो 5  लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। अब इस योजना का लाभ लेने के लिए आर्थिक स्थिति के कमजोर होने का दायरा नहीं रहेगा। हर वर्ग इसका लाभ ले सकता है। इस योजना से देश के 6 करोड़ बुजुर्गों को फायदा पहुंचने वाला है।

अलग से बनेगा कार्ड

परिवार के वरिष्ठ सदस्य के लिए इस योजना (ayushman bharat yojana) का अलग से कार्ड बनेगा। जिसमें इंडिविजुअल के लिए 5 लाख की बीमा राशी निर्धारित होगी। अगर बुजुर्ग, पहले से स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले रहे परिवार से हैं। तब भी उनके कार्ड में अलग से 5 लाख का  टॉप अप मिलेगा। 5 लाख के इस कवर को परिवार के किसी दूसरे सदस्य के साथ शेयर नहीं होगा। अगर पति-पत्नी दोनों 70 से ऊपर के हैं तो दोनों को मिलाकर 5 लाख का बीमा मिलेगा।

दो योजना का नहीं ले सकते लाभ

अगर कोई बुजुर्ग पहले से कोई दूसरी सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ रहे हैं। जैसे- भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS), आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), का लाभ उठा रहे हैं। इस स्थिति में उन्हें या तो मौजूदा योजना का लाभ मिलगा या आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। लेकिन 70 से ज्यादा उम्र वाले वो बुजुर्ग जो किसी प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंश और कर्मचारी राज्य बीमा योजना के लाभार्थी हैं वो आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।

क्या है रिफंड का नियम?

इस योजना के तहत देश के चुनिंदा सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स में मुफ्त इलाज होगा। मरीज के अस्पताल में भर्ती होने के 10 दिन पहले और 10 दिन बाद हुए खर्च का रिफंड मिलेगा। इसके अलावा सभी तरह के टेस्ट, ऑपरेशन, दवा और अस्पताल आने जाने में होने वाला खर्च भी यह योजना कवर करती है।

Positive सार

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से भारत के 6 करोड़ बुजुर्गों को फायदा पहुंचेगा। आर्थिक स्थिति की कोई सीमा नहीं होने से अब ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकेंगे। भाजपा ने लोकसभा घोषणा पत्र में इस योजना का विस्तार करने का वादा किया था। अब 70 साल के सभी बुजुर्गों को शामिल कर अपना वादा पूरा किया है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *