Digilocker: हर इंसान के पास जन्म से लेकर मृत्यु तक के कई प्रकार के दस्तावेज होते हैं। समय समय पर इनकी जरूरत पड़ती रहती है। सारे डॉक्यूमेंट्स को संभालकर रखना भी एक बड़ा काम होता है। ऐसे में ‘डीजी लॉकर’ एक ऐसा विकल्प है जो सभी दस्तावेजों को सुरक्षित भी रखता है है और समय पड़ने पर एक क्लिक में हमें सारे डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध हो जाते हैं। आइए जानते हैं डिजी लॉकर के जरिए कैसे आप अपने सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं।
क्या है डीजी लॉकर?
डीजी लॉकर यानी की डिजीटल लॉकर एक वर्चुअल लॉकर की तरह काम करता है। इसे आप एप के रूप में गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपको डीजी लॉकर में अपना अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है। अकाउंट बनाने के बाद आप इसे एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड से सिक्योर कर सकते हैं। यहां हमें हमारे सारे जरूरी डॉक्यूमेंट डिजीटल फॉर्मेट में मिल जाते हैं।
इस तरह बनाएं अकाउंट
डीजी लॉकर में अकाउंट दो तरह से बनाया जा सकता है पहला प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करके और दूसरा गवर्मेंट की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाकर। वेबसाइट पर जाने पर पेज की दाई ओर साइन अप का ऑप्शन नजर आएगा वहां क्लिक करना होगा। यहां पर दिए गए जरूरी कॉलम पर जानकारी भरनी होगी अखिर में सबमिट करके अपना पासवर्ड सेट कर लें।
एप के जरिए अकाउंट बनाना चाह रहे हैं तो डीजी लॉकर एप डाउनलोट कर ओपन कर लें। सबसे पहले आपसे अपनी भाषा चुनने को कहा जाएगा उसके बाद एप से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। इसके बाद नए यूजर को क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइनल नंबर और इमेल आईडी डालकर 6 डिजिट का पिन सेट करना होगा। तपिन सेट करते ही मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा जिसे डालकर आगे बढ़ना होगा। इसके बाद आपको आधार नंबर डालना होगा। आधार नंबर डालते ही एक और OTP आपके मोबाइल पर आएगा जिसे फील करने के बाद आपका उकाउंट बन जाएगा।
डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करें?
डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए डीजी लॉकर में लॉग इन कर लें और फिर माई सर्टिफिकेट पर क्लिक करें इसके बाद अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करके आपको जो सर्टिफिकेट अपलोड करना है उस पर क्लिक करें, फिर मांगी गई सारी जानकारी फील करें। स्टेप पूरा करते ही डीजी लॉकर आपकी दी हुई जानकारी को वेरिफाई करेगा और आपका डॉक्यूमेंट डीजी लॉकर पर सेव हो जाएगा। आपको किसी तरह के डॉक्यूमेंट स्कैन करने की जरूत नहीं होगी।
Positive सार
डीजी लॉकर डिजीटल इंडिया के तहत शुरु किया गया एप है। इसके माध्यम से सभी जरूरी दस्तावेजों को सहेजना अब काफी आसान हो गया है। डॉक्यूमेंटेस की वर्चुअल कॉपी साथ होने से कहीं भी काम के रुकने की समस्या खत्म हो जाती है। डीजी लॉकर की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट समेत सभी सरकारी स्थानों पर मान्यता मिली हुई है।