Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट का सभी को इंतजार है। मतगणना के बाद भारत के 18वें लोकसभा के लिए सरकार बनेगी। 7 चरणों में संपन्न हुए दुनिया के सबसे बड़े चुनाव पर दुनियाभर की नजर है। ऐसे में काउंटिंग का दिन भी काफी खास है। इस लेख के जरिए जानते हैं काउंटिंग वाले दिन क्या-क्या होता है। कौन खोलता है सबसे पहले स्ट्रांग रूम, कैसे होती है मतगणना और काउंटिंग से जुड़ा सबकुछ…
स्ट्रांग रुम से कैसे बाहर आता है EVM?
कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में ही EVM रखी जाती है। तो काउंटिंग वाले दिन सुबह 7 बजे के आसपास सभी दल के उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का ताला खुलता है। रिटर्निंग ऑफिसर और चुनाव आयोग के स्पेशल ऑब्जर्वर इस सयम मौजूद होते हैं।
पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाती है। (Lok Sabha Election Result 2024) जिसके बाद EVM की कंट्रोल यूनिट (CU) काउंटिंग वाली टेबल पर रखी जाती है। इसकी भी वीडियोग्राफी कराई जाती है और सभी की CCTV से निगरानी होती रहती है। टेबल पर रखने के बाद हर कंट्रोल यूनिट की यूनिक आईडी और सील को मिलाया जाता है। इसे हर उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट को भी दिखाना होता है। इसके बाद कंट्रोल यूनिट में बटन प्रेस करने के बाद हर उम्मीदवार का वोट EVM में उसके नाम के आगे दिखाई देने लगता है।
कौन होते हैं मतगणना अधिकारी?
किसी भी काउंटिंग सेंटर के एक हॉल में कुल 15 टेबल लगाई जाती है। 14 टेबल काउंटिंग के लिए और एक टेबल रिटर्निंग ऑफिसर का होता है। कौन सा कर्मचारी किस टेबल पर काउंटिंग करने वाला होता है ये सीक्रेट होता है। मतगणना के दिन सुबह 5-6 बजे के बीच हर जिले का निर्वाचन अधिकारी रैंडमली कर्मचारियों को हॉल और टेबल देता है।
कब शुरू की जाती है मतगणना?
वोट की गिनती सुबह 8:00 बजे ही शुरू होती है। रिटर्निंग ऑफिसर के पास ये अधिकार होता है कि वो किसी विशेष परिस्थिति में टाइम आगे-पीछे कर सके। (Lok Sabha Election Result 2024) सबसे पहले पोस्टल बैलट और इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलट को गिना जाता है। ये करीब 30 मिनट तक चलता है।
पहला रुझान
पोस्टल बैलट की गिनती के तुरंत बाद EVM के वोटों की गिनती शुरू की जाती है। सबसे पहला रुझान सुबह 9:00 बजे के आसपास जारी किया जाता है।
काउंटिंग सेंटर के अंदर कोई जा सकता है?
काउंटिंग सेंटर के अंदर मतगणना कर्मचारी, रिटर्निंग ऑफिसर, सुरक्षा कर्मी और एजेंट ही होते हैं। जब तक वोटों की गिनती पूरी नहीं होती तब तक किसी भी उम्मीदवार के एजेंट को बाहर जाने की परमिशन नहीं होती है। (Lok Sabha Election Result 2024) मतगणना में तैनात सुरक्षा कर्मियों और अधिकारियों के अलावा किसी को भी अंदर मोबाइल ले जाना नहीं होता है।
READ MORE आप जानते हैं कितने पढ़े-लिखे हैं आपके नेता?
हार-जीत की घोषणा कौन करता है?
कंडक्ट ऑफ इलेक्शन रूल्स के नियम 63 के अनुसार मतगणना पूरी होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर हर उम्मीदवार को मिले वोट का डाटा रिजल्ट शीट में डालता है। उसके बाद रिजल्ट की घोषणा की जाती है। साथ-साथ विजेता उम्मीदवार को जीत का सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।