Hybrid Pitch: भारत का पहला हाइब्रिड पिच हिमाचल प्रदेश में बनकर तैयार हो गया है। 6 मई को हिमाचल के धर्मशाला में इसका अनावरण किया गया। दरअसल हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने भारत की पहली हाइब्रिड पिच की शुरूआत की। एक कार्यक्रम के दौरान इस पिच को दुनिया के सामने लाया गया। तो चलिए जानते हैं क्या है हाइब्रिड पिच और क्यों इसकी शुरूआत भारत में की गई।
हाइब्रिड पिच?
हाइब्रिड पिच एक ऐसी पिच होती है, जिसे नेचुरल टर्फ और आर्टिफिशियल फाइबर से बनाया जाता है। यह पिच दूसरे पिच के मुकाबले काफी ज्यादा टिकाऊ होती है। ICC ने पहले ही हाइब्रिड पिचों पर वनडे और टी20 मैच खेलने की इजाजत दी है।
पिच बनाने में ‘यूनिवर्सल मशीन’ का उपयोग
हाइब्रिड पिच (Hybrid Pitch) को स्थापित करने के लिए धर्मशाला में उपयोग की जाने वाली ‘यूनिवर्सल मशीन’ को पहली बार 2017 में एसआईएस ग्रास द्वारा डेवलप किया गया था। इसका इस्तेमाल पहले ही यूके में किया जा चुका है जहां ये अपनी प्रभावशीलता का प्रदर्शन कर चुकी है। इसका इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सहित इंग्लैंड के लगभग हर काउंटी मैदान में हुआ है।
भारत में तैयार होंगे और भी हाइब्रिड पिच
हाइब्रिड पिच (Hybrid Pitch) को भारत के दूसरे मैदानों में स्थापित करने के लिए ‘यूनिवर्सल मशीन’ का इस्तेमाल किया जाएगा। मशीन को मुंबई और अहमदाबाद ले जाया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा टी20 और 50 ओवर की प्रतियोगिताओं के लिए हाइब्रिड पिच के उपयोग की अनुमति देने के बाद एसआईएस ग्रास ने भारत में इनवेस्ट किया है।
IPL चेयरमैन ने क्या कहा?
इस अवसर पर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा, “मैं धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में भारत की पहली SIS ग्रास हाइब्रिड पिच के उद्घाटन को देखकर काफी रोमांचित महसूस कर रहा हूं। यह भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने का काम करेगा।“
READ MORE Drop-in Cricket Pitch क्या होती है?
Positive सार
हाइब्रिड पिच (Hybrid Pitch) न केवल खेल के लिए एक स्थायी भविष्य सुनिश्चित करने का काम करता है, बल्कि ये खेल की दिशा में विकास के लिए एक और रास्ता तैयार कर रहा है। हाइब्रिड पिच, एलईडी फ्लड लाइट्स और एसआईएस एयर सिस्टम जैसी प्रगति के लिए काम करेगा।