Loksabha Election: भारत के कुछ अनोखे पोलिंग बूथ, जानकर होगी हैरानी!

Loksabha Election 2024: भारत के आम चुनाव ने गति पकड़ ली है। अप्रैल-मई के महीनों में चल रहे इन मतदानों में मतदाता बड़ी संख्या में चुनाव का हिस्सा बन रहे हैं। ऐसे में मतदान टीम भी हर मुमकिन कोशिश कर रही है कि अंतिम छोर के मतदाताओं तक उनकी पहुंच हो और मतदान सफल। चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ पोलिंग बूथ के बारे में जो आपको हैरान कर देंगे। कोई ऊंचे पहाड़ पर मौजूद है तो कोई चीन से सटे गांवों में।

सभी बन रहे मतदान का हिस्सा

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election) को सफल बनाने के लिए चुनाव आयोग अपना पूरा जोर लगा रही है। इन चुनावों में इसकी व्यवस्था की गई है कि बुजुर्ग से लेकर दिव्यांग वोटर कोई भी न छूटे। वर्क फ्रॉम वोट की सुविधा भी इस चुनाव में दी गई है। साथ ही साथ लोकसभा के दुर्गम क्षेत्रों तक भी मतदान टीम पहुंच रही है।

मुश्क्लि रास्तों को पार कर मालोगम गांव पहुंचा मतदान दल

अरुणाचल प्रदेश का एक गांव है मालोगम। यहां दुर्गम पहाड़ियों से होकर पहुंचना पड़ता है। सबसे मुश्किल काम था गांव तक पहुंचने के लिए 40 किलोमीटर का रास्ता पैदल तय करना। लेकिन मतदान दल चाहती थी कि यहां पर मतदान किसी भी हालत में होना चाहिए। इसीलिए 18 अप्रैल को टीम ने करीब 40 किलोमीटर की पैदल यात्रा की और मालोगम गांव में पोलिंग बूथ स्थापित किया। सबसे दिलचस्प बात ये थी कि यहां पर सिर्फ एक ही मतदाता है। 44 साल की सोकेला तायांग अपना वोट डाल सकें इ‍सकी जिम्‍मेदारी चुनाव आयोग ने ली और गांव में मतदान करवाया। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मालोगाम में बहुत कम परिवार रहते हैं वो सभी दूसरी जगह वोट करने के लिए तैयार हो गए। लेकिन तायांग इकलौते व्यक्ति थे जो किसी और पोलिंग बूथ पर शिफ्ट होने को तैयार नहीं हुए और इसलिए मिशन मालोगम को पूरा किया गया।

घने जंगल में बना गिर इलेक्शन बूथ

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election) के तीसरे चरण के लिए गुजरात के गिर में पोलिंग बूथ बनाया गया। जहां पोलिंग बूथ बना है वो घना जंगल है और पूरी दुनिया में एशियाई शेरों के लिए सबसे मशहूर जगह है। मालोगाम की तरह ही यहां पर भी सिर्फ एक वोटर के लिए ही पोलिंग बूथ बनाया गया। मतदान टीम ने साधु महंत हरिदासजी को उनके मतदान अधिकार देने के लिए गिर के जंगल में मतदान केंद्र तैयार किया।

READ MORE यहां लोग क्यों डालते हैं एक चुनाव में दो बार वोट?

15256 फीट पर पोलिंग बूथ

हिमाचल प्रदेश का टशीगंग भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ है। ये बूथ उस जगह पर बना है जहां पिछले दो चुनावों में 100 फीसदी मतदान हुआ है। साल 2019 के लोकसभा में पहली बार इस पोलिंग बूथ को बनाया गया था। फिर 2022 के विधानसभा चुनावों में यहां दूसरी बार वोट डाला गया। लाहौल और स्पीति जिले में समुद्र तल से 15,256 फीट की ऊंचाई पर ये पोलिंग बूथ स्थापित किया गया है। बता दें कि टशीगंग चीन के बॉर्डर से सिर्फ 39 किमी की दूरी पर मौजूद है।

ग्रीन पोलिंग बूथ

तमिलनाडु के तिरुपथुर जिले का ग्रीन पोलिंग बूथ भी काफी चर्चा में रहा। जब यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव हुए तो इसे ग्रीन पोलिंग बूथ कहा गया। दरअसल तमिलनाडु में जलवायु परिवर्तन मिशन के तहत काम करने वाले जिला कलेक्टर ने कुछ वॉलेंटियर्स के साथ मिलकर इस इनेशिएटिव को पूरा किया। राज्य भर में ऐसे करीब 10 बूथ ऐसे बने जो गर्मी से बचाने के लिए नारियल और बांस की पत्तियों के इस्तेमाल से बने थे। केले और ताड़ के पत्तों से मतदाताओं का स्वागत, साइनेज फ्लेक्स सामग्री का इस्तेमाल नहीं, हाथ से लिखे कपड़े के बैनर का इस्तेमाल और सिंगल यूज प्‍ला‍स्टिक फ्री बूथ ग्रीन पोलिंग बूथ का हिस्सा थे।

READ MORE क्या है स्ट्रॉग रूम, चुनाव से कैसे जुड़ा है ये शब्द?

Positive सार

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election) को सफल बनाने के लिए जब एक संवैधानिक संस्था इतने शानदार पहल कर रही है तो हम मतदाताओं को भी एक कदम आगे आना चाहिए। वोट करें, अपने राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *