बचपन में हम सभी से एक सवाल जरूर पूछा गया होगा। आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं? तब बस उस प्रोफेशन का नाम ले लेते थे जो हमें अच्छा लगता था। लेकिन बड़े होने के बाद इसका जवाब होगा highest paying salary job with area of interest and futuristic approach यानी कि जिसमें सैलरी भी अच्छी मिले और future भी secure हो। इसीलिए आज हम आपको बताते हैं कि ऐसी कौन सी नौकरियां हैं जिसमें आपको अच्छी सैलरी और सेक्योरिटी दोनो मिलेगी।
Data Scientist
ये फील्ड आजकल काफी डिमांड में है, फिर चाहे बात India की हो या फिर international platforms की। डेटा साइंटिस्ट आज के समय में 12 से 15 लाख रुपए per annum average salary package ले रहे हैं। वहीं अगर कोई डेटा साइंटिस्ट किसी विदेशी कंपनी के साथ काम करता है तो उसकी starting salary पैकेज 20-30 लाख रुपए तक भी होती है। डेटा साइंटिस्ट आपकी जानकारी को क्लाउड पर सिस्टेमेटिक अरेंज करते हैं। यानी कि डेटा साइंटिस्ट आपकी फीड की हुई information’s को अरेंज कर एनालाइज तैयार करता है। इसी एनालाइज के basis पर ही डेटा साइंटिस्ट कुछ मीनिंगफुल इनसाइट बनाते हैं और आपको ऐड मिलने लगते हैं। या आपके पसंद के कंटेंट आपके बिना खोजे आपके स्क्रीन पर मौजूद होते हैं।
स्किल्स- इसके लिए Programming, Statistics, Data Visualization, Data Wrangling, Machine Learning, Linear Algebra and Calculus, Software Engineering जैसे skills की जरूरत होती है।
AI एक्सपर्ट्स
लोगों को ये लगता है कि AI नौकरियां खा जाएंगी लेकिन AI नौकरियां रिप्लेस नहीं करेंगी बल्कि उन्हें रिप्लेस करेंगी जिन्हें AI यूज करना नहीं आता है। जैसे-जैसे AI की मांग बढ़ रही है, इसके एक्सपर्ट्स, इससे जुड़े कानूनी सलाहकार और टेक्नीक एक्सपर्ट्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है। इस फील्ड में एक्सपर्ट्स की काफी कमी है यही वजह है कि AI के गिने-चुने एक्सपर्ट्स 2-3 करोड़ रुपए के सैलरी पैकेज के साथ काम कर रहे हैं।
स्किल्स- फील्ड में बेसिक स्किल requirement है Solid understanding of AI fundamentals जैसे algorithms, data structures, data analysis, machine learning and deep learning. वहीं कंप्यूटर की जानकारी और computer science, BCA, MCA, Math’s experts इस फील्ड में करियर बना सकते हैं।
मॉडर्न फार्मिंग
मॉडर्न फार्मिंग इस लिस्ट में सबसे जरूरी करियर ऑप्शन है, आज दुनियाभर में 8 बिलियन लोग रहते हैं, जिनके लिए सबसे जरूरी है खाना। लेकिन globalization & urbanization की वजह से लोग खेती में कम रूचि ले रहे हैं। इसीलिए इस समय सबसे जरूरी है खेती को बचाना। एग्रीकल्चर का फील्ड टेक प्रो हो रहा है। ऐसे में सीड्स एक्सपर्ट्स, इरीगेशन एक्सपर्ट्स मौसम का पता लगाने वाले डेटा एनालिटिक्स की ग्लोबल मार्केट में मांग बढ़ी है। इस रिपोर्ट को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हमें ग्रीन रिवॉल्यूशन 2.0 की जरूरत है जिसे हमारे मार्डन फार्मस ही ला सकते हैं। मॉर्डन फॉर्मिंग टेक्नीक काफी specialized skill है। आज वर्टिकल फार्मिंग, हाइड्रोपोनिक जैसी फार्मिंग काफी एडवांस सिनारियो को रिप्रेजेंट कर रही है। भारत में अभी भी एग्रीकल्चर को एक पिछड़ा प्रोफेशन माना जाता है जिसे बदलने की जरूरत है। विदेशी कंपनियां एक मार्डन फॉर्मर को 10 से 12 लाख रुपए सालाना देती है जो एक्सपीरियंस के साथ और बढ़ती जाती है।
कंटेंट क्रिएटर्स
इसमें वो सारे स्किल्ड लोग आते हैं जो किसी भी कंटेंट को यूनीक बनाते हैं। ये नौकरी के अलावा एंटप्रेन्योर भी बन रहे हैं। आज दुनिया के बड़े-बड़े ब्रांड्स सोशल मीडिया में मौजूद हैं। इन्हें अपने ब्रांड्स के लिए अट्रैक्टिव कंटेंट की जरूरत होती है। तो अगर मार्केट में स्टैंड आउट करना है तो आपको सबसे अच्छा कंटेंट बनाना है। पैसे आपको आपकी काबिलियत के हिसाब से मिल ही जाएंगे। इसके साथ ही इस फील्ड में सबसे ज्यादा आजकल विडियो एडिटर्स, ट्रांसलेटर्स और वॉयस ओवर आर्टिस्ट कमा रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबित इन्हें यूएसए की बड़ी कंपनियां 150 लाख यूएस डॉलर्स तक भी सैलरी दे रही है।
HACKING एक्सपर्ट्स
सबसे इन डिमांड जॉब के रूप में हैकिंग ट्रेंड में है। आप ये सोच रहे होंगे हम आपसे हैकिंग क्यों करवाना चाहते हैं। पर ये सच है हैकिंग करने वालों की मांग फ्यूचर में सबसे ज्यादा होगी। हम अच्छे हैंकिंग करने वालों की बात कर रहे हैं, यानी कि हैकिंग करने वालों को पकड़ने की। जिसे एथिकल हैकिंग कहते हैं। आज इंडिया और ग्लोबल मार्केट में इनकी डिमांड काफी है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर बड़ी कंपनी, बैंक, मीडिया फर्म, लॉ या स्कूल सभी जगह लोगों को अपने डेटा को सुरक्षित रखना है। ऐसे में जरूरत पड़ती है उन एक्सपर्ट्स की जो साइबर सुरक्षा देने में माहिर हों। आपने कभी न कभी ये जरूर सुना होगा कि एक युवा को बग खोजने के लिए गूगल ने कई डॉलर्स दिए। तो क्या है है ये बग?
पूरी जानकारी के लिए विडियो देखें
बग खोजने का काम भी एथिकल हैकर्स ही करते हैं। दरअसल जब कोई बड़ी कंपनी कोई प्रोग्राम लॉच करती है तो उसमें एक्सपर्ट्स बग खोजते हैं। जो असली में गलत हैकिंग करने वाले लोग फैलाते हैं। ताकि डेटा की चोरी की जा सके। अब इथिकल हैकर्स इन बग्स को खोजकर उन्हें रिपोर्ट करते हैं। इसके लिए एथिकल हैकर्स को मिलियन्स ऑफ डॉलर्स मिलते हैं।
Positive सार
किसी भी फील्ड में बेस्ट होना पड़ता है, सफलता एक दिन में नहीं मिलती है। आपको समय के साथ नए स्किल्स को सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा। हमारा ये विडियो वीडियो यूथ के लिए तो है ही साथ ही उन पैरेंट्स के लिए भी है जो इंजीनियर, डॉक्टर, सीए जैसे कुछ गिने-चुने प्रोफेशन्स के अलावा कुछ सोचते ही नहीं है। तो नए प्रोफेशन्स के बारे में सोचें और बेहतर करने के लिए संभावनाओं की तलाश में हमेशा रहें, क्योंकि आने वाली पीढ़ी को टेक प्रो होकर काम करना होगा।