Career in Gaming: वर्तमान में गेमिंग का क्षेत्र काफी डिमांड में है। यहां नौकिरियों की संभावनाओं के साथ अच्छी सैलरी पैकेज भी मिलती है। ऐसे में युवा गेमिंग के फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं। जानते हैं कैसे 12वीं के बाद गेमिंग में करियर बनाया जा सकता है और किस कोर्स से डिग्री ले सकते हैं।
12वीं के बाद Gaming में करियर
12वीं के रिजल्ट के बाद अक्सर स्टूडेंट इस सोच में रहते हैं कि वो कहां करियर बना सकते हैं। इंटरेस्ट ऑफ फील्ड के अलावा छात्र आजकल स्कोप पर भी काफी सोच विचार करते हैं। इसिलिए आजकल कई यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट गेमिंग में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और स्नातक डिग्री कोर्स करा रहे हैं।
गेमिंग कोर्स
12वीं के बाद स्टूडेंट बीएससी इन एनीमेशन एंड गेमिंग, बीए इन एनीमेशन एंड कंप्यूटर ग्राफिक्स, बीएससी इन ग्राफिक्स, एनीमेशन एंड गेमिंग, बीए इन डिजिटल फिल्म मेकिंग एंड एनीमेशन आदि जैसे कोर्स चुन सकते हैं।
गेमिंग में स्कोप
गेमिंग इंडस्ट्री में कॅरियर बनाकर महीने के लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं। स्टूडेंट गेम प्रोड्यूसर, गेम डिजाइनर, एनिमेटर, ग्राफिक प्रोग्रामर, स्ट्रीमर्स, स्पोर्टस प्रोफेशनल्स, मैनेजर्स, ऑडियो प्रोग्रामर, कास्टर्स बनते हैं। साथ ही गेमिंग के फील्ड में नॉलेज और स्किल के साथ खुद का बिजनेस भी शुरू किया जा सकता है।
सैलरी पैकेज
गेमिंग के फील्ड में शुरुआती सैलरी 7 से 10 लाख रुपये होती है। ये सालान पैकेज है। बाद में स्किल और एक्सपीरियंस के साथ सैलरी बढ़ती जाती है। ये फील्ड फॉरेन में भी नौकरी के अवसर देता है।
Interlink इन फील्ड्स में मिलती है लाखों की सैलरी
Positive सार
12वीं के बाद का समय करियर के चुनाव के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होता है। तो करियर का चुनाव करते समय अपने इंटरेस्ट के साथ-साथ स्कोप का भी ध्यान रखें। ताकि आप अपना एक अच्छा करियर बना सकें और उससे संतुष्ट रहें।