Cheapest Flight Fare: देश की सबसे सस्ती फ्लाइट सिर्फ 150 रुपए में!

Cheapest Flight Fare: आपके लिए फ्लाइट की टिकट सबसे कम क्या होगी? 5 हजार रुपएं, 3 हजार रुपए या 1000 हजार रुपए या फिर 500 रुपए। आप सोचेंगे कि क्या हम मजाक कर रह हैं। भला इतने कम में भी कोई फ्लाइट की टिकट मिलती है क्या? तो हां इससे भी कम में फ्लाइट टिकट मिलती है। वो भी सिर्फ 150 रुपए में। जानते हैं कहां मिल रही है फ्लाइट की सबसे कम कीमत की टिकट और ऐसा किसलिए हो रहा है जानेंगे।

भारत के असम में सबसे सस्ता हवाई सफर

असम के तेजपुर से लखीमपुर जिले लीलाबरी एयरपोर्ट तक के लिए फ्लाइट कंपनी एलायंस एयर सिर्फ 150 रुपए चार्ज करती है। कंपनी इस रूट पर रोजाना 2 उड़ानें संचालित करती हैं। बता दें कि अगर तेजपुर से लीलाबरी बस से जाना हो ये 4 घंटे का सफर है। दोनों के बीच की दूरी 216 किलोमीटर है। इस सुविधा के बाद असम के लोग 4 घंटे का सफर सिर्फ 25 मिनट में पूरा कर लेते हैं।

क्यों मिल रही है इतनी सस्ती फ्लाइट सेवा?

भारत में सस्ती हवाई सेवा (Cheapest Flight Fare) का लाभ केंद्र सरकार के उड़ान योजना के तहत दी जा रही है। उड़ान सेवा (उड़े देश का हर नागरिक) के तहत 5 राज्यों की 73 रनवे इस स्कीम से जुड़ी हैं। साल 2017 में शुरू हुई सरकार की ये योजना का उद्देश्य हवाई यात्रा को किफायती बनाना है। सरकार इसके लिए एयरलाइंस को वायबिलिटी गैप फंडिंग (VGF) देती है।

पूर्वोत्तर राज्यों में अच्छा रिस्पांस

इस योजना के तहत असम, मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल और सिक्किम आपस में जुड़े हैं। लोग इसका फायदा उठाकर काफी संतुष्ट हैं। यहां अलायंस एयर, फ्लाईबिग, इंडिगों सेवा दे रही हैं।

बाइक से भी सस्ती फ्लाइट सर्विस

इस योजना के तहत शुरू की गई सस्ती हवाई सेवा (Cheapest Flight Fare) की खास बात ये है कि, यह फ्लाइट बाइक से भी सस्ते में सफर का लाभ देती है। वहीं, इसी रूट पर वाया कोलकाता वाली फ्लाइट का किराया सिर्फ 450 रुपये ही है।

READ MORE Gopichand Thotakura कौन हैं? बनेंगे अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय!

 Positive सार

सस्ती हवाई सेवा (Cheapest Flight Fare) से इस रूट पर किराया किफायती हुई है। ‘उड़ान योजना (UDAN Scheme) के तहत एयरलाइंस को चायबिलिटी गैप फंडिंग (Viability Gap Funding) से विमान कंपनी को कम किराए के नुकसान की भरपाई हो जाती है। जहां एक तरफ हवाई कनेक्टिविटी बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ इससे दूर दराज के इलाकों को हवाई मार्ग से जोड़ने और छोटे शहरों में कनेक्टिविटी बेहतर करने का रास्ता मिला है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *