Farmers Pension Scheme:55 रुपए जमा कर किसानों को मिलेंगे 3000

Farmers Pension Scheme:किसानों की बेहतरी के लिए कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय ने पीएम किसान मान धन योजना की शुरूआत की है। कुछ दिनों पहले ही किसानों को इस योजना से जुड़ने की अपील की गई थी। जानते हैं क्या है ये योजना और इसका फायदा क्या होगा?

पीएम किसान मानधन योजना

ये एक पेंशन योजना है, जिसमें पहले एक निश्चित रकम किसानों को जमा करना होगा। फिर 60 वर्ष की उम्र पूरा करने के बाद तय रकम पेंशन के रूप में मिलेगी। इस योजना (Farmers Pension Scheme) के तहत युवा किसान 55 रुपये हर महीने जमा करते हैं। एज लिमिट पूरा करने के बाद किसानों को पेंशन के रूप में हर महीने 3000 रुपये दिए जाएंगे।

लाभार्थी को मिलेगा फायदा

पीएम किसान मानधन योजना के लाभार्थी की मृत्‍यु होने पर पत्नी को पेंशन का लाभ मिलेगा। इस योजना के जरिए अगर लाभार्थी 5 साल तक नियमित योगदान देता है और इसके बाद योजना को बंद करना चाहता है तो उसे ये सुविधा भी मिलती है। इसके लिए एलआईसी बैंक की बचत खाता ब्‍याज दर के आधार पर ब्‍याज सहित धनराशि लाभार्थियों को वापस कर देती है।

हर महीने जमा करने होंगे इतने रुपए

  • पीएम किसान मानधन योजना (Farmers Pension Scheme) के तहत हर महीने 55 रुपये जमा करने पड़ेंगे।
  • लाभार्थी को 29 वर्ष होने पर राशि 100 रुपये करनी होगी। तब ही उसे 60 की उम्र के बाद हर माह 3000 रुपये दिए जाएंगे।
  • 40 साल की औसत आयु वाले लाभार्थी को हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे, तब उसे 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन दिया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

  • पेंशन लाभ पाने के लिए किसान जन सेवा केंद्र के जरिए ऑनलाइन फॉर्म भर  सकता है।
  • किसान अपना आवेदन पत्र पीएम किसान योजना के नामित नोडल अधिकारी के कार्यालय में भी जमा करवा सकते हैं।
  • पात्र किसान सीधे ऑफिशियल वेबसाइट maandhan.in पर भी आवेदन कर सकते हैं।
Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *