Amrit Bharat Station से रेल यात्रियों को होगा क्या फायदा?

Amrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की लीडरशिप में भारतीय रेल का तेजी से कायापलट हुआ है। पिछले कुछ सालों में भारतीय ट्रांसपोर्ट के हर क्षेत्र में जरूरी विकास हुआ है। रेलवे को एडवांस टेक्नीक से जोड़कर नए भारत की नींव रखी है। इसका उदाहरण आप भारतीय रेलवे (Indian Railways) से ही ले सकते हैं। 10 साल पहले तक आपकी रेल यात्रा कैसी होती थी। आज आपको रेलवे के जरिए क्या-क्या सुविधाएं मिल रही है।

अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ

26 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) की शुरूआत की है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना के तहत 41,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे भारत के सभी स्टेशनों का विस्तार और डेवलपमेंट होगा। इस योजना के तहत लगभग 2000 रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजक्ट्स पर काम किया जाएगा।

भारतीय रेलवे का विस्तार

भारतीय रेलवे (Indian Railways) को भारत की लाइफ लाइन है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये सिर्फ ट्रांसपोर्ट का ही एक जरिया नहीं है। बल्कि पूरे देश को जोड़ने वाले एक सूत्र के रूप में भी इसकी पहचान है। आज का दौर तो रेलवे के क्षेत्र में और भी महत्वपूर्ण हो गया है। लंबी दूरी की यात्राएं आसान और रीजनेबल होने लगी हैं। साथ ही सुविधा के मामले में भी इंडियन रेलवे ने काफी काम किया है। सालों पहले रेलवे राजनीति का शिकार हुआ करती थी। लेकिन अब यह यात्रा की सुगमता का महत्वपूर्ण जरिया बन गया है। यही वजह है कि अब सरकार अमृत भारत स्टेशन योजना से पुनर्निर्मित करने जा रही है। सरकार रेलवे स्टेशनों का उपयोग स्थानीय संस्कृति और कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए करेगी।

अमृत भारत स्टेशन योजना

अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास होगा। इसके तहत 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) को 19,000 करोड़ रुपये से डेवलप किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरूआत करते हुए कहा कि “भारत अब बड़े सपने देखता है और अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात काम करता है”।

अमृत भारत स्टेशन योजना की सुविधाएं

  • योजना के तहत रेलवे स्टेशन शहर के दोनों किनारों को एकीकृत करते हुए ‘सिटी सेंटर’ के रूप में काम करेंगे।
  • स्टेशनों में आधुनिक यात्री सुविधाएं दी जाएंगी।
  • इनमें छत प्लाजा, सुंदर डिजाइन, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी होगी।
  • बेहतर आधुनिक अग्रभाग (better modern facade), बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट बनेंगे।
  • ये स्टेशन पर्यावरण अनुकूल और दिव्यांग अनुकूल के रूप में पुनर्विकसित होंगे।
  • स्टेशन भवनों का डिज़ाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होंगे।

प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मोदी ने कहा, कि उनके सरकार का तीसरा कार्यकाल जून से शुरू होगा। लेकिन जिस पैमाने के साथ वह काम कर रहे हैं, उसने लोगों को आश्चर्य किया है। उन्होंने रेलवे में हो रहे बदलाव के बारे में बात करते हुए कहा कि लोगों ने पिछले 10 सालों में एक नए भारत का निर्माण देखा है। इसके तहत वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत, पटरियों की सफाई और विद्युतीकरण पर जोर दिया गया।  

Positive सार

अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) से रेलवे की एक Positive तस्वीर बनेगी। इस योजना के तहत बने स्टेशन यात्रियों को सुविधा और आरामदायक लगेंगे। भारत सरकार की इस पहल से निश्चित ही रेलवे के प्रति लोगों में विश्वसनीयता बढ़ेगी।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *