Khelo India University Games के बारे में जानते हैं आप, कैसे हुई शुरूआत?

Khelo India University Games: “जमकर खेलिए, डटकर खेलिए। खुद जीतिए और अपनी टीम को भी जिताइए, हारेंगे तो भी यहां से बहुत कुछ सीखकर जाएंगे।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बात Khelo India University Games 2023 का शुभारंभ करते हुए कहा। अब आप सोचेंगे कि एशियन गेम्स, ओलंपिक गेम्स तो सुना था ये Khelo India University Games क्या है? दरअसल यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन भारत में ज़मीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। ज्यादा जानने के लिए पढ़ें पूरा आर्टिकल। साथ ही ये भी जानेंगे कब और कैसे हुई थी Khelo India University Games की शुरूआत….

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023

Khelo India University Games 2023 अष्टलक्ष्मी का उद्घाटन 19 फरवरी को गुवाहटी में हुआ। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को खेल स्पिरिट और जीवन में खेल के महत्व पर संदेश दिया। उन्होंने वीडियो जारी कर खिलाड़ियों से जमकर और डटकर खेलने की बात कही। 19 फरवरी से 29 फरवरी तक चलने वाले इस खेल आयोजन में 200 संस्थानों के 4500 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का इतिहास

खेलो इंडिया को भारत सरकार ने साल 2017 में इंट्रोड्यूज किया। इसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर बच्चों के साथ जुड़कर भारत में खेल की भावना को पुनर्जीवित करना है। खेलो इंडिया की पहल से भारतीय खिलाड़ी को पिछले कुछ वर्षों में अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का एक नया मंच मिला है।

खेलों के बुनियादी स्ट्रक्चर पर हुआ है काम

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) की इस पहल ने विभिन्न खेलों के लिए देश भर में खिलाड़ियों को एक बेहतर बुनियादी ढांचा प्रदान करने का काम किया है। साथ ही विभिन्न खेल अकादमी के निर्माण पर भी ध्यान केंद्रित किया है।

इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) को हर साल वार्षिक आयोजनों के रूप में आयोजित किया जाता है। जहां अपने राज्यों और विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधित्व करने वाले युवाओं को खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर होनाहार खिलाड़ियों को मिलता है।

पहला खेलो इंडिया गेम्स

नई दिल्ली में साल 2018 में पहली बार खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के साथ इस पहल की शुरुआत की गई। इसे बड़ी सफलता तब मिली जब भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) भी इस पहल से जुड़ गया और खेलो इंडिया स्कूल गेम्स का नाम बदलकर 2019 से खेलो इंडिया यूथ गेम्स हो गया।

Positive सार

खेलो इंडिया, खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) ऐसे मंच हैं जहां पर भारतीय खिलाड़ियों को कौशल दिखाने का मौका मिलता है। यहां वो अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। साथ ही उन्हें सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और नए अवसरों को जानने का मौका भी मिलता है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *